दो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची आजमतुल्ला

बांका। प्रखंड क्षेत्र के राजावर पंचायत अंतर्गत आजमतुल्ला गांव में डायरिया से एक बालक सहित दो की मौत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:24 PM (IST)
दो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची आजमतुल्ला
दो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची आजमतुल्ला

बांका। प्रखंड क्षेत्र के राजावर पंचायत अंतर्गत आजमतुल्ला गांव में डायरिया से एक बालक सहित दो की मौत की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद विभाग ने संज्ञान लिया है। रविवार को इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गांव पहुंची। टीम ने कई की जांच की। इस क्रम में डायरिया के कोई नए मरीज नहीं मिले।

इसके पहले शुक्रवार एवं शनिवार को 11 डायरिया के मरीज मिले थे। जिनमें सुबोध दास के पांच वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार एवं अधेड़ पप्पू दास की मौत हो चुकी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित, अंचलाधिकारी मु. मोइनुद्दीन पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा. बृजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन, एएनएम रेणु कुमारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम आजमतुल्ला गांव पहुंचकर वहां महामारी की रोकथाम के लिए हर पहलुओं की जांच की। इस गांव में मुख्यमंत्री गली नाली योजना से नाले का निर्माण कराया गया है। लेकिन नाले के पानी की निकासी नहीं रहने के कारण नाले में ही पानी सड़कर वहां के पेयजल स्त्रोत को दूषित कर रहा है। जिसे बीडीओ एवं सीओ की निगरानी में नाले की सफाई कराई गई तथा बंद पड़े चापाकल को पीएचईडी विभाग के कारीगरों द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार का कहना है कि गांव में बंद पड़े चापाकल को पुन: चालू किया जा रहा है। सभी चापाकल में क्लोरीन का टेबलेट डालकर पानी को स्वच्छ किया जा रहा है। इस दौरान पेयजल की किल्लत को देखते हुए टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी