मंदार मैराथन को सरकार करे योजना में शामिल : गोपाल नारायण

बांका। दिग्विजय मंदार मैराथन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण ¨सह ने कहा कि दिग्विजय ¨सह के नाम पर इतना बड़ा खेलकूद का आयोजन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:45 PM (IST)
मंदार मैराथन को सरकार करे योजना में शामिल : गोपाल नारायण
मंदार मैराथन को सरकार करे योजना में शामिल : गोपाल नारायण

बांका। दिग्विजय मंदार मैराथन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण ¨सह ने कहा कि दिग्विजय ¨सह के नाम पर इतना बड़ा खेलकूद का आयोजन हो रहा है। यह गौरव की बात है। बिहार का पहला क्षेत्र है, जहां खेलकूद प्रेमी के लिए इस तरह का आयोजन कराया जाता है। सरकार को चाहिए कि ऐसे खूब खेलकूद को क्रमबद्ध कर इसे सरकार प्रायोजित योजना में शामिल करें। पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से हो रहा है। दिग्विजय मंदार मैराथन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि बिहार के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो। अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि मंदार का विकास हुआ है। मंदार पर रोपवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष विकास ¨सह, पूर्व प्रत्याशी मनोज यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ¨सह, महिला मोर्चा की नीलम ¨सह, मृगेंद्र ¨सह, श्यामा प्रसाद ¨सह, पूर्व उपाध्यक्ष नीलम ¨सह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय, राजीव ¨सह द्वारिका मिश्रा, डॉ. नबाब अंसारी, रोशन पासवान, राहुल डोकानिया, हरि ¨सह ,हिम्मत ¨सह, राजाराम पाठक, ब्रजकिशोर ¨सह बंटी पाठक, पुरुषोत्तम ठाकुर ब्रजेश मिश्रा मु. नईम खान सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी