आज से तीन दिनों तक बंद रहेगा प्रधान डाकघर

बांका। कोरोना संक्रमण डाकघर में तेजी से फैल रहा है। अब तक डाकघर के दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)
आज से तीन दिनों तक बंद रहेगा प्रधान डाकघर
आज से तीन दिनों तक बंद रहेगा प्रधान डाकघर

बांका। कोरोना संक्रमण डाकघर में तेजी से फैल रहा है। अब तक डाकघर के दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें तीन की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमण को लेकर डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने प्रधान डाक घर को ग़ुरुवार से शनिवार तक बंद करने का निर्देश दिया है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि डाकघर में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। डाकघर के एक कर्मचारी के पॉजिटिव होने के बाद लगातार संख्या बढ़ते जा रही है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोरोना से बचाव के लिए डाकघर में हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले डाकघर के एक कर्मचारी पॉजिटिव हुए। इनके संपर्क में आए अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद डाकघर के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। डाकघर के अभी तक दस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए डाकघर को सैनिटाइज कर तीन दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों से विशेष आग्रह किया है कि जो लोग डाक विभाग से राखी रिसीव किए हैं, वे इसे गंभीरता से लेते हुए अपने आप को होम आसोलेट कर लें।

chat bot
आपका साथी