ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहा प्रशासन चौकस

बांका। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन लॉकडाउन के प्रति चौकस रहा। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से बुधवार को सड़कें वीरान रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:25 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहा प्रशासन चौकस
ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहा प्रशासन चौकस

बांका। ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन लॉकडाउन के प्रति चौकस रहा। पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से बुधवार को सड़कें वीरान रही।

बौंसी: अधिकांश दुकानें सुबह 11 बजे तक बंद हो चुके थे। वहीं, स्थानीय प्रशासनिक टीम ने बाजार के विभिन्न हिस्सों पर घूम-घूम कर माइकिग कर दुकानों को बंद कराया। दोपहर 12 बजते बजते बाजार में हर तरफ सन्नाटा पसर गया। कुछ मेडिकल दुकानों पर ही लोग नजर आए। इसी बीच सीएनडी हाई स्कूल में साप्ताहिक हाट को लेकर कुछ किसान सब्जी लेकर हाट पहुंच गए थे। जिन्हें वापस लौटना पड़ा। हाट आए सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि गली मुहल्ले के कुछ दुकानदारों पर लॉकडाउन टू का असर नहीं रहा। वे आम दिनों की तरह ही दिनभर दुकान खोल कर बैठे थे। बाजार में दुकान बंद कराने में मौके पर इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, सीओ विजय कुमार गुप्ता, बीडीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर आपदा के तहत केस दर्ज किया जाएगा।

कटोरिया: कटोरिया बाजार, सुईया, आनंदपुर में बुधवार को दिखा। सुबह से ही चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात हो गए। आवश्यक चीजों को छोड़कर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। पुलिस द्वारा बाजार में माइकिग कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई। बिना मास्क व बेवजह बाजार में घूम रहे लोगों के साथ सख्ती भी बरती गई। हालांकि बाजार में सात से ग्यारह बजे खरीदारी के लिए निर्धारित समय के दौरान भी कोई खास भीड़ नहीं दिखी। वहीं लॉक डाउन का पालन कराने के लिए बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के द्वारा थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, सअनि जनार्दन सिंह, सअनि सरबी कुमार गश्ती लगाते रहे। इस दौरान पुलिस ने कटोरिया बाजार में बेवजह घूम रहे लगभग 60 बाइक व पांच ऑटो व सुईया में 40 बाइक व एक स्विफ्ट कार आनंदपुर ओपी में दो बाइक को जब्त किया।

chat bot
आपका साथी