डाकघर में लिक फेल, ग्राहकों को परेशानी

बांका। पिछले एक माह से डाकघर की स्थिति ठीक नहीं है। यहां लिक फेल की समस्या जटिल होते जा रही है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:56 PM (IST)
डाकघर में लिक फेल, ग्राहकों को परेशानी
डाकघर में लिक फेल, ग्राहकों को परेशानी

बांका। पिछले एक माह से डाकघर की स्थिति ठीक नहीं है। यहां लिक फेल की समस्या जटिल होते जा रही है। इससे ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासी कौशल सिह, अजय कुमार, विभूति प्रसाद सिंह, राजेश निराला, घनश्याम ठाकुर सहित अन्य ने बताया कि डाकघर में लिक फेल की समस्या लाइलाज हो चुकी है। इससे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री सहित अन्य जरूरी काम पर ब्रेक लग जाने से परेशानी बढ़ गई है। छात्र-छात्राएं आइपीओ के लिए अन्य डाकघरों का चक्कर काटने के लिए विवश हो रहे हैं। यह सिलसिला पिछले एक माह से चल रहा है। बताया कि कई मरतबे इसकी शिकायत डाक अधीक्षक से भी की गई। पर आज तक समस्या समाधान नहीं हो सका। इससे बाजावासियों में आक्रोश पनपना शुरु हो गया है। उपरोक्त लोगों ने बताया कि यदि अविलंब इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो जनआंदोलन किया जाएगा। इस बाबत डाकपाल पवन कुमार ने बताया कि डाकघर में लिक फेल की समस्या एक गंभीर समस्या है। ग्राहकों का गुस्सा जायज है। पिछले एक माह से यह समस्या आ रही है। शीघ्र ही निदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी