अमीर भी ले रहे मुफ्त में गेहूं और चावल

बांका। देश में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में वे अपने लिए राशन भी नहीं खरीद पाते। ऐसे लोगों को सरकार द्वारा कम कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए खाद्यान्न योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत सभी लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:56 PM (IST)
अमीर भी ले रहे मुफ्त में गेहूं और चावल
अमीर भी ले रहे मुफ्त में गेहूं और चावल

बांका। देश में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनकी आय का कोई साधन नहीं है। ऐसे में वे अपने लिए राशन भी नहीं खरीद पाते। ऐसे लोगों को सरकार द्वारा कम कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए खाद्यान्न योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत सभी लाभार्थियों को राशन कार्ड दिया गया।

इसके माध्यम से लाभार्थि को 35 किलो राशन जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाता है। इसमें लाभार्थियों को गेहूं के लिए दो रुपया प्रति किलो और चावल के लिए तीन रुपया प्रति किलो के हिसाब से चुकाना पड़ता है। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति और कमजोर हो गई। ऐसे में उन्हें अनाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा पांच किलो अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें ऐसे लोगों को भी लाभ दिया जा रहा है जो इसके योग्य नहीं है। अनाज वितरण में धांधली की शिकायत आए दिन होती रहती है। लेकिन अभी तक इसके लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया जा सका है।

----------

राशन कार्ड बनाने में बिचोलियों की अहम भूमिका

नए रशन कार्ड बनाने में बिचोलियों की चांदी हो रही है। कार्ड बनाने के नाम पर लाभुकों से दो हजार रुपया तक लेने का लोग कई बार आरोप लगा चुके हैं। साथ ही कहा जाता है कि इसमें वैसे लाभुकों को भी कार्ड जारी कर दिया जाता है जो इसके योग्य नहीं हैं। हालांकि हाल के दिनों में लगातार कार्रवाई के बाद इस तरह की धांधली पर ब्रेक लगा है। साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारी भी इसकी लगातार मानीटरिग कर रहे हैं।

----------

छह प्रखंडों में 30 हजार से अधिक लाभुक

बांका जिले में कुल राशनकार्ड धारक लाभुकों की संख्या तीन लाख 15 हजार चार सौ है। इसमें से छह ऐसे प्रखंड हैं जहां कार्डधाराकों की संख्या 30 हजार से अधिक है। इसमें बांका, अमरपुर, रजौन, धोरैया, कटोरिया और बौंसी है। सबसे अधिक लाभुक अमरपुर में है। वहीं, सबसे कम लाभुक फुल्लीडुमर में है।

--------

प्रखंड वार लोगों को मिल रहा लाभ प्रखंड लाभुकों की संख्या शंभुगंज 26762 अमरपुर 39163 रजौन 34160 धोरैया 38979 बाराहाट 24975 बांका 37499 फुल्लीडुमर 21665 बेलहर 28170 चांदन 29410 कटोरिया 32144 बौंसी 33499

--------

कोट

अगर कोई डीलर कम अनाज देता है तो लाभुक इसका तुरंत शिकायत करें, ऐसे डीलरों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। गलत तरीके से राशन कार्ड बनाने की शिकायत अब तक नहीं मिली है।

-विभूति कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, रजौन

chat bot
आपका साथी