सड़क के ब्लैक स्पॉटों को कम करने का प्रयास नाकाफी

बांका। औरिया महगामा मोड़ नेमुआ कुंडा पुल तुर्की मोड़ विक्रमपुर मोड़ ये जिला में सड़कों का ऐसा खतरनाक ब्लैक स्पॉट है जहां आपको अक्सर दुर्घटना से सामाना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:27 PM (IST)
सड़क के ब्लैक स्पॉटों को कम करने का प्रयास नाकाफी
सड़क के ब्लैक स्पॉटों को कम करने का प्रयास नाकाफी

बांका। औरिया, महगामा मोड़, नेमुआ, कुंडा पुल, तुर्की मोड़, विक्रमपुर मोड़ ये जिला में सड़कों का ऐसा खतरनाक ब्लैक स्पॉट है, जहां आपको अक्सर दुर्घटना से सामाना करना पड़ता है। इसमें कई मोड़ पर ऐसा तीखा घुमाव है कि बाइकर्स या वाहन चालकों के लिए गति की स्थिति में मुड़ना असंभव हो जाता है।

वैसे इस साल बनी कई ऐसी सड़कों पर आबादी वाले या खतरनाक मोड़ वाले जगहों के पास सड़क निर्माण में ब्रेकर बनाकर इसे कम करने का प्रयास किया गया है, मगर सड़क निर्माण एजेंसी का यह प्रयास भी अबतक नाकाफी साबित रहा है। इसके लिए यातायात के साथ सड़क निर्माण विभाग को भी साथ मिलकर बड़ा काम करना होगा।

--------------

महगामा मोड़ के तीखे मोड़ का नहीं निकला हल

अमरपुर रोड में महगामा मोड़ ऐसा तीखा मोड़ हैं, जो जिला में सर्वाधिक दुर्घटना का गवाह बनता है। अबतक सबसे अधिक जान भी इसी मोड़ पर दुर्घटना में गई है। इस मोड़ के दोनों तरफ काफी दूर का पूरी तरह आबादी विहीन है। सड़कें भी सब दिन ठीक रहती है, लेकिन मोड़ का घुमाव इतना खतरनाक है कि गति वाला कोई भी नया वाहन चालक चकमा खा जाता है। यहां डेढ़ दो दर्जन लोगों की मौत कोई भी गिना देता है। सड़क निर्माण एजेंसी को इस मोड़ का तीखापन कम करने की जरूरत थी। पर हर बार इसे छोड़ दिया जाता है। पहले यहां सड़क मोड़ पर समतल थी। बाद में भौतिकी के नियमों के मुताबिक घुमाव में अंदर की तरफ सड़क को झुकाई गई, लेकिन बात इससे भी नहीं बनी, दुर्घटनाएं होती रही। दो महीने पूर्व बनी सड़क में अब मोड़ के दोनों ओर ब्रेकर बना दिया गया है। दोनों ब्रेकर सड़क के एक हिस्से में ही है। जिससे नए चालक वहां पहुंचते ही चकमा खा जाते हैं। कुंडा पुल के पास का पुलिया भी सब दिन खतरनाक बना रहा है। इस बार खतरनाक की वजह इसकी अधिक ऊंचाई है। इसे पुल के उस पार लोगों को कुछ नहीं दिख रहा है। पुल पर चढ़ते ही अचानक वाहनों से मुकाबला हो जाता है। कुछ मोड़ खतरनाक हो सकता है। पर सड़क दुर्घटना वाला अधिकांश ब्लैक स्पॉट सीधी सड़क पर है। नेमुआ, औरिया, बौंसी आदि इसका उदाहरण है।

chat bot
आपका साथी