अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आटो चालक सहित आधा दर्जन जख्मी

बांका। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में गुरुवार को एक आटो चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में फुल्लीडुमर व सलेमपुर के लोग शामिल हैं। इसमें आटो चालक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:32 PM (IST)
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आटो चालक सहित आधा दर्जन जख्मी
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आटो चालक सहित आधा दर्जन जख्मी

बांका। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में गुरुवार को एक आटो चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में फुल्लीडुमर व सलेमपुर के लोग शामिल हैं। इसमें आटो चालक को भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग में प्रखंड मुख्यालय के समीप दो बाइक की टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक फुल्लीडुम्मर गांव के छोटू यादव का उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। जख्मी ने बताया कि वह अपने बाइक का सर्विसिग करने बजाज शो रूम आ रहा था। इसी क्रम में प्रखंड मुख्यालय के समीप सामने से तेजगति से आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया।

इधर, अमरपुर-कजरैली मुख्य मार्ग में डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप आटो और कार के बीच टक्कर में ओटो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी सलेमपुर गांव का आर्यन कुमार, नूतन देवी, मैनाथचक गांव का नारद यादव, शंभूगंज निवासी धन्नंजय कुमार एवं आटो चालक कजरैली का मिथिलेश कुमार है। जहां आटो चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। जख्मी ने बताया भागलपुर से आटो से अमरपुर आ रहे थे। इसी क्रम में डुमरामा उच्च विद्यालय के समीप सामने से तेजगति से आ रहे कार चालक ने अनियंत्रित होकर आटो में टक्कर मार दिया। जिसमें आटो चालक लगभग आधा घंटा तक जख्मी हालत में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की मदद से आटो चालक को काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त आटो से बाहर निकाला। सूचना पाकर रेफरल अस्पताल से एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया।

chat bot
आपका साथी