बाइक की ठोकर से दो जख्मी, एक रेफर

बांका। थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग स्थित बेलहर बस्ती के पास शनिवार शाम एक बाइक की ठो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:21 PM (IST)
बाइक की ठोकर से दो जख्मी, एक रेफर
बाइक की ठोकर से दो जख्मी, एक रेफर

बांका। थाना क्षेत्र के देवघर-सुल्तानगंज मुख्यमार्ग स्थित बेलहर बस्ती के पास शनिवार शाम एक बाइक की ठोकर से नागो यादव एवं विष्णुदेव यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक हालत में रहे नागो यादव को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर ली। जानकारी के अनुसार दोनों घायल मुख्यमार्ग किनारे खड़ा था। तभी बेलहर की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दिया। दोनों सड़क पर घायल होकर गिर गया। वहीं बाइक सवार भी दूसरी तरफ फेंका गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल को रेफर किया गया है।

--------------------

अवकाश प्राप्त शिक्षक का निधन

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका) : कटोरिया उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण मोहन सिंह नहीं रहे। वे कटोरिया उच्च विद्यालय में हिदी के शिक्षक थे। वे लगभग 13 साल से लकवा बीमारी से पीड़ित थे। उनके परिवार में पत्नी चंपा देवी, तीन पुत्र संदीप कुमार, राज शेखर सिंह, रविशंकर सिंह एवं चार पुत्री चारुलता, माधुरी, अनीमा एवं स्मिता शामिल हैं। मुक्ति निकेतन के संस्थापक अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, राजकुमार सिंह, चंद्र भूषण सिंह, चिरंजीव कुमार सिंह, मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है।

---------

चोरी से बिजली जलाने पर तीन पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका) : कटोरिया बिजली विभाग द्वारा शनिवार को विभिन्न गांव में बिजली जलाने के विरोध में तीन व्यक्ति के यहां छापा मारकर केस दर्ज कराया गया है। इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान प्रकाश के द्वारा थाना में फोगन दर्वे 27082, वकील दर्वे के विरुद्ध 20883, कटोरिया बाजार के श्याम कुमार के घर छापा मारकर 5492 रुपये का जुर्माना लगाकर केस किया है। छापामारी दल का नेतृत्व कनीय अभियंता ज्ञान प्रकाश मानव बल प्रदीप कुमार, मुकेश सिंह, विनोद कुमार यादव, खुभलाल दास शामिल थे।

chat bot
आपका साथी