नौका विहार करने ओढ़नी डैम जा रहे तीन युवक सड़क हादसे में जख्मी

बांका। घर से पढ़ने बहाने से घर से निकलकर ओढ़नी डेम नौका विहार करने जा रहे तीन युवक सोमवार की सुबह सड़क हादसे में जख्मी हो गए। सभी युवक अपने घर से कोचिग पढ़ने जाने की बात कहकर निकले थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:13 PM (IST)
नौका विहार करने ओढ़नी डैम जा रहे तीन युवक सड़क हादसे में जख्मी
नौका विहार करने ओढ़नी डैम जा रहे तीन युवक सड़क हादसे में जख्मी

बांका। घर से पढ़ने बहाने से घर से निकलकर ओढ़नी डेम नौका विहार करने जा रहे तीन युवक सोमवार की सुबह सड़क हादसे में जख्मी हो गए। सभी युवक अपने घर से कोचिग पढ़ने जाने की बात कहकर निकले थे।

एक ही बाइक पर सवार तीनों युवक बाइक से जाने में कोरियाचापर मोड़ के पास साइड बोर्ड में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से विजयनगर निवासी सोनू कुमार, ऋतिक कुमार व सुड़ाकोल निवासी शिवम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों युवक को किसी तरह सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक गोपाल शरण ने सभी का इलाज किया। शिवम के चाचा ने बताया कि वह घर से टयूशन पढ़ने की बात कहकर निकला था। जख्मी में दो युवक विजयनगर का होने की वजह से सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। चिकित्सक ने बताया कि स्थिति खतरे से बाहर है। जानकारी हो कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कटेलीमोड़ से लेकर डैम तक की सड़क पूरी तरह से चकाचक हो गई है। जिसके कारण बाइक की रफ्तार तेज हो गई है।

------

रैनिया के पास दुर्घटना में छात्रा जख्मी

बांका : शहर के पीबीएस कालेज अपने सहेली के साथ जा रही एक छात्रा को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के रैनियां गांव के पास की है। रैनिया की करिश्मा कुमारी अपनी सहेली गुंजा कुमारी के साथ साइकिल से पीबीएस कालेज जा रही थी। इतने में एक बाइक सवार ने पीछे से करिश्मा के साइकिल में टक्कर मार दिया। मोटरसाइकिल चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इधर करिश्मा सड़क पर गिरते ही अचेत हो गई। आनन-फानन में घरवालों ने दोनों सहेली को सदर अस्पताल लाया। काफी देर के बाद करिश्मा को होश आने पर घरवालों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी