कल तक तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

बांका । जिले और आसपास के इलाके में आज और कल भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:41 PM (IST)
कल तक तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश
कल तक तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश

बांका । जिले और आसपास के इलाके में आज और कल भी बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी। साथ ही वज्रपात होने की भी संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उत्तरी और दक्षिणी बिहार के ऊपर पहले से ही लो प्रेसर बना हुआ है। तीन अक्टूबर तक बीच-बीच में तेज हवा के साथ बारिश होती रहेगी। इस दौरान धूप खिलेगी, लेकिन मौसम का मिजाज अचानक बदल जाएगा। 32 डिग्री के आसपास रहेगा अधिकतम तापमान इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। आद्रता 85-95 तक रहने की उम्मीद है। सब्जी उत्पाद किसानों के लिए फायदेमंद कृषि विज्ञानी रघुवर साहू की माने तो यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है। निचली जमीन में सब्जी लगाने वाले किसानों को विशेष ध्यान देना होगा। जलजमाव न हो, इसका ख्याल रखना होगा। इसके अलावा नए बाग लगाने वाले किसानों को भी इस बारिश से फायदा होगा। हालांकि फ्लावरिग धान के लिए यह नुकसानदेह होगा। इसका असर उत्पादन पर देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अगले दो दिनों तक फसल पर दवा आदि का छिड़काव नहीं करनी चाहिए। बारिश से मवेशियों को बचाने की सलाह केविके के पशु विज्ञानी डा. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह बारिश मवेशियों के लिए हानिकारक है। इस समय बारिश में पशुओं को भिगने न दें। क्योंकि ज्यादा ठंड महसूस होने से वे बीमार पड़ सकते हैं। साथ ही साथ पशुओं के खान-पान पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी