गंदा पानी निकलने से छात्राओं ने किया हंगामा

बांका। हड़हार पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेहंगा में चापाकल से मिट्टी युक्त पानी निकलने से छात्र-छात्राओं को परेशानी होती हैं। जिससे लेकर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओंने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:23 PM (IST)
गंदा पानी निकलने से छात्राओं ने किया हंगामा
गंदा पानी निकलने से छात्राओं ने किया हंगामा

बांका। हड़हार पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेहंगा में चापाकल से मिट्टी युक्त पानी निकलने से छात्र-छात्राओं को परेशानी होती हैं। जिससे लेकर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओंने जमकर हंगामा किया। जिला प्रशासन से पेयजल व्यवस्था कराने की मांग की है। विभाग को जानकारी देने के बाद भी अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई है। चापाकल चलाने पर कीड़ा युक्त लाल पानी कम कम मात्रा में गिरता था। स्वच्छ पानी पीने के लिए बच्चों को धूप में लगभग आधा किलोमीटर स्थित गांव जाकर अपनी प्यास बुझानी पड़ती है। जबकि अभी बरसात का

मौसम है, अगर चापाकल मरम्मत नहीं हुआ तो आगे चलकर बच्चों को भटकना पड़ेगा। गांव में पानी पीने के लिए बच्चे जाते है। पानी की कमी के कारण बच्चों को हाथ धोने के लिए उसी चापाकल पर जाना पड़ता है। कभी-कभी भूलवश बच्चे हाथ धोने के क्रम में उसी चापाकल का पानी पी जाते हैं। इससे बीमारी होने का खतरा बना रहता है। सहायक शिक्षक नुरूल हुसैन, तालिमी मरकज, मु. आलमगीर छात्र मु. उस्मान गनी, मु. अजहर महमूद, मु. वसीम, मु. अयाज, मु. फिरदोस, मु. रमजान छात्रा मुस्कान खातून, आश्मीन खातून, सालेहा, लाडली खातून, नूरानी खातून, आशा खातून, रुबीना खातून, नूरसबा, परवीन, शबनम खातून सहित दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक मु. ताजुद्दीन कादरी ने बताया कि विद्यालय में एक ही चापाकल है, जो पानी गंदा आता है। नलजल का पानी का कनेक्शन विद्यालय में नहीं है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पीएचडी विभाग को कई बार लिखित आवेदन दे दी गई है।

----------------

कोट

उनके संज्ञान में यह मामला है। उनके द्वारा वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गई है। विद्यालय में नया चापाकल होने के बाद ही बच्चों एवं शिक्षकों को लाभ मिल पाएंगे।

लक्ष्मी सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कटोरिया

chat bot
आपका साथी