बालू उठाव के खिलाफ मानव श्रृंखला आज

बांका। जिला में नदियों से हो रहे बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए सोमवार को शहर में मानव श्रृंखला बनेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:36 PM (IST)
बालू उठाव के खिलाफ मानव श्रृंखला आज
बालू उठाव के खिलाफ मानव श्रृंखला आज

बांका। जिला में नदियों से हो रहे बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए सोमवार को शहर में मानव श्रृंखला बनेगी। जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे। बालू उठाव के खिलाफ आंदोलन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता एनके प्रियदर्शी ने कहा कि बालू उठाव से बांका में ¨सचाई से लेकर अब पीने के पानी तक पर संकट आ गया है। आने वाली पीढ़ी बांका में भी पानी को तरसेगा। ऐसे में जरूरी है कि सभी मिल कर बालू के खिलाफ एकजुट हों। ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित रह सके। सोमवार की सुबह गांधी चौक पर लोग जुट कर एक दूसरे का हाथ इसके खिलाफ आवाज बुलंद करें। मालूम हो पिछले सप्ताह बालू उठाव के खिलाफ इन्हीं लोगों ने नगर भवन में सम्मेलन का आयोजन किया था।

chat bot
आपका साथी