झखरा व करसोप में दर्जनों मिट्टी के घर हुए ध्वस्त

बांका। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। खासकर झखरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ एवं नौ के मेहरपुर महादलित टोले में आफत की बारिश ने आधा दर्जन मिट्टी के घर को धराशायी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:25 PM (IST)
झखरा व करसोप में दर्जनों मिट्टी के घर हुए ध्वस्त
झखरा व करसोप में दर्जनों मिट्टी के घर हुए ध्वस्त

बांका। क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। खासकर झखरा पंचायत के वार्ड संख्या आठ एवं नौ के मेहरपुर महादलित टोले में आफत की बारिश ने आधा दर्जन मिट्टी के घर को धराशायी कर दिया है। जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर सहित टोले का अन्य चौराहा जलमग्न हो गया है। करसोप का पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, चैती दुर्गा स्थान पानी से घिर गया है। झखरा के प्रमोद प्रसाद सिंह, दिलीप प्रसाद सहित अन्य का कच्ची घर एक तो पहले से जीर्णशीर्ण अवस्था के कारण बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरा कर दिया। इसके अलावा मेहरपुर में भूदेव दास, रंजीत दास, योगेन्द्र दास के कच्ची दीवार ध्वस्त हो गए। ग्रामीण पंकज दास, नंदन दास सहित अन्य ने बताया कि बारिश का पानी गांव में घुस जाने से काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में गांव में यदि आकस्मिक घटना हो जाए अथवा कोई बीमार हो जाए तो जान जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है।

chat bot
आपका साथी