चुनाव में सोशल डिस्टेंसिग का रखें पूरा ध्यान

पूर्णिया। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिले के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 11:56 PM (IST)
चुनाव में सोशल डिस्टेंसिग का रखें पूरा ध्यान
चुनाव में सोशल डिस्टेंसिग का रखें पूरा ध्यान

पूर्णिया। भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिले के सभी प्रेक्षकों से बात की तथा चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिग में जिले के सभी प्रेक्षक मौजूद थे।

विडियो फ्रेंसिग में मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सावधानी से चुनाव कराने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं से लेकर मतदान कर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंसिग सहित अन्य सुरक्षात्मक उपायों को तरजीह देना है। बताया कि माहक्रोऑब्जर्वर एवं पीसीसीपी टीम को मतदान से एक दिन पहले मतदान केंद्रों पर भेजें ताकि सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन किया जा सके। कहा कि सभी मतदान कर्मियों के लिए पेयजल, यूरिनल, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। चुनाव अधिकारी ने चुनाव के लिए आवश्यक वाहनों की संख्या की जानकारी ली। सभी वाहनों की ईंधन एवं अन्य व्यवस्था करने का निर्देश डीटीओ को दिया। समीक्षा के दौरान चुनाव अधिकारी ने प्रेक्षकों को कई निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी