जिले के 16 परिवारों के घर पहुंच रहा दाना-पानी

संवाद सहयोगी बांका बांका कोरोना से मृत 16 परिवारों की सूची बनाई गई है। उनमें कुछ बचे भी शामिल हैं। बांका जिला प्रशासन उन सोलह परिवारों के घरों तक दाना-पानी पहुंचा रहा है। जिस बचे के माता या पिता की कोरोना से मौत हो गई है। उन बचों के बीच चावल दाल चाकलेट दूध के पैकेट आदि सामान वितरित किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:13 PM (IST)
जिले के 16 परिवारों के घर पहुंच रहा दाना-पानी
जिले के 16 परिवारों के घर पहुंच रहा दाना-पानी

25बीएन 24

- तीन प्रखंडों से अब तक नहीं मिल सकी है लाभार्थियों की सूची

- सेविका सहायिका को सर्वे में लगाया गया

संवाद सहयोगी, बांका: बांका: कोरोना से मृत 16 परिवारों की सूची बनाई गई है। उनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। बांका जिला प्रशासन उन सोलह परिवारों के घरों तक दाना-पानी पहुंचा रहा है। जिस बच्चे के माता या पिता की कोरोना से मौत हो गई है। उन बच्चों के बीच चावल, दाल, चाकलेट, दूध के पैकेट आदि सामान वितरित किए जा रहे हैं।

बांका में पहले चरण में 16 बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है। वहीं केयर इंडिया ने आइसीडीएस से इस मामले में हाथ बटाने का अनुरोध किया है। जिले भर की सेविका सहायिका को सर्वे में लगाया गया है। जिनके माता-पिता कोरोना के कारण असमय काल के गाल में समय गए हैं। साथ ही इनमें से किसी एक की भी मौत हो गई हो। केयर इंडिया सूचीबद्ध लोगों को कीट उपलब्ध कराने के दिशा में कदम बढ़ा चुकी है। बांका में इसकी देखरेख टीम लीडर तौशिफ कमर के जिम्मे सौंपी गई है। ज्ञात हो कि प्रशासन के पास 148 परिवारों की सूची है। जिनमें पहले चरण में उक्त को लाभ दिया जा रहा है।

--------

तीन प्रखंडों से अब तक नहीं मिली सूची

केयर इंडिया की माने तो अमरपुर, शंभूगंज व बाराहाट से एक भी लाभार्थी की सूची सेविका ने आइसीडीएस को उपलब्ध नहीं कराया है। इन प्रखंडों के लाभार्थी के समय पर सूची नहीं आने के कारण कीट मिलने में देरी की संभावना जताई जा रही है।

----------

किट में होता यह खाद्य सामग्री

चावल पांच किलो, आटा पांच किलो, मसूर दाल दो किलो, चुड़ा दो किलो, सुजी दो किलो, सत्तू दो किलो, सरसों तेल दो किलो, चीनी दो किलो, किचन किग मशाला दो पैकेट, साबुन नहाने का दो पीस, साबुन कपड़ा धोने वाला दो पीस, सफ दो पैकेट, चाकलेट एक सौ पीस, बिस्कुट दो पैकेट

----------

इन परिवारों को मिला पहले चरण में कीट

गुरूदेव कुमार, कविता कुमारी, आशा देवी, प्रीति देवी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी, सायदा खातून, संजू देवी, सोनी प्रभात, सुनील कुमार दास, सुलोचना कुमारी, प्रिया देवी, मनोज कुमार मरांडी, राहुल रंजन, फूलन देवी, रेणू देवी, नितेश राजगड़िया

chat bot
आपका साथी