जिले में तैयार हो रहा पांच सौ बेड का कोविड सेंटर

बांका। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मंगलवार को डीएम सुहर्ष भगत ने कोरोना को लेकर ऑनलाइन बैठक कर कई निर्देश दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:17 PM (IST)
जिले में तैयार हो रहा पांच सौ बेड का कोविड सेंटर
जिले में तैयार हो रहा पांच सौ बेड का कोविड सेंटर

बांका। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मंगलवार को डीएम सुहर्ष भगत ने कोरोना को लेकर ऑनलाइन बैठक कर कई निर्देश दिया है।

बैठक में डीएम ने बताया कि फिलहाल जिला में 88 व्यक्ति कोरोना संक्रमण के शिकार हैं। साथ ही 68 कंटेनमेंट जोन भी बनाये गए हैं। बीते दो से तीन दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। इसको देखते हुए डीएम ने सभी से एतिहयात बरतने की अपील की है। साथ ही शहर में तीन जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें डायट, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास एवं कर्पूरी छात्रावास को चिन्हित किया गया है। साथ ही सदर अस्पताल में दौ सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। साथ ही बौंसी रेफरल अस्पताल व जमुआ धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहर से लेकर गांव तक के हाट में भीड़ न लगाया जाए। इसमें ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सांसद गिरिधारी यादव, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल सहित कई अधिकारी जुड़े हुए थे।

----------

नहीं रूक रहा कोरोना का रफ्तार, शहर में मिले छह संक्रमित

- सदर अस्पताल के एंटीजन टेस्ट में मिले छह संक्रमित

- शहर के करहरिया मुहल्ले में अभी तक सबसे ज्यादा संक्रमित

-अलग-अलग स्थानों पर मिले 16 केस

संवाद सहयोगी, बांका : कोरोना की रफ्तार जिले में कम नहीं हो रही है। लगातार संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग हलकान हो रहा है। रोज कोरोना मरीज मिल रहे है। मंगलवार को रजौन में छह एवं धोरैया में चार केस के साथ ही नए संक्रमितों की संख्या 16 पहुंची है।

वहीं, शहर का करहरिया व शास्त्री चौक अभी तक के सबसे ज्यादा प्रभावित मुहल्ला है। करहरिया में लगातार संक्रमित मिलने से यहां पर सैनिटाइजेशन का काम भी हो रहा है। सदर अस्पताल के एंटीजन टेस्ट में मंगलवार को भी छह संक्रमित मिले हैं। जिनमें दो करहरिया मुहल्ला का ही रहने वाला है। इंडियन बैंक के तीन कर्मी भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इन तीनों की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने पेंडिग में रख लिया है। दिन व दिन शहर की स्थित बिगड़ रही है। ऐसे में लोग भीड़ लगाने से भी बाज नहीं आ रहे है। सदर अस्पताल में मंगलवार को दिन भर वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहा। इधर कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन भी तेज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी