चांदन पुल को लेकर फिर दो गांवों में तनाव

बांका। शहर से बाहर चांदन पुल किनारे दुकान और बाइक स्टैंड बनाने को लेकर रविवार को फिर दो गांवों के बीच बवाल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:07 AM (IST)
चांदन पुल को लेकर फिर दो गांवों में तनाव
चांदन पुल को लेकर फिर दो गांवों में तनाव

बांका। शहर से बाहर चांदन पुल किनारे दुकान और बाइक स्टैंड बनाने को लेकर रविवार को फिर दो गांवों के बीच बवाल हो गया। कुछ लोगों ने वहां के सभी दुकानदारों को खदेड़ दिया। दहशत फैलाने के लिए एक पक्ष ने बमबाजी भी की। इसके बाद पुल के पूर्वी छोर पर शाम के वक्त सन्नाटा पसर गया। दुकानदार दुकानें बंद कर फरार हो गए। सवारी के लिए खड़ी ऑटो और सवारी वाहन भी वहां से खिसक गया। बमबाजी की सूचना पर बांका पुलिस भी कुछ देर बाद वहां पहुंची और मामले की जांच की। दुकान को लेकर मजलिशपुर के लोगों की खड़ियारा के कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। इसी को लेकर दोनों गांवों में तनाव हो गया है। पिछले पखवारे भी मजलिशपुर और नवटोलिया के बीच नदी में वाहन पार कराने को लेकर बवाल और मारपीट हुआ था। थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि दो पक्षों में कुछ विवाद हुआ है। इस संबंध में अबतक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

chat bot
आपका साथी