जयपुर में 25 व बेलहर में 14 पर मुकदमा

बांका। बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान प्रकाश के लिखित आवेदन पर मुख्य रुप से पलनिया कोल्हासार मांझीडीह एवं सिरूरायडीह गांव के लोग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:49 PM (IST)
जयपुर में 25 व बेलहर में 14 पर मुकदमा
जयपुर में 25 व बेलहर में 14 पर मुकदमा

बांका। बिजली चोरी के आरोप में विभाग ने 25 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में विभाग के कनीय अभियंता ज्ञान प्रकाश के लिखित आवेदन पर मुख्य रुप से पलनिया, कोल्हासार, मांझीडीह एवं सिरूरायडीह गांव के लोग शामिल हैं। वहीं, बिजली चोरी का आरोप लगा केशव यादव ने बताया कि दीवार गिरने से मीटर नष्ट हो गया था। जिसकी शिकायत विभाग को दी जा चुकी है। बावजूद वह नियमित बिल का भुगतान कर रहा है। फिर भी बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है, जबकि रामेश्वर यादव एवं मेघवाल यादव ने बताया कि उनके घर में मीटर लगा हुआ है इसके बावजूद उस पर बिजली चोरी का केस किया गया है।

--------

इन लोगों पर हुआ बिजली चोरी का मुकदमा :

भिखनी देवी पति स्वर्गीय बिरजू दास, मुकेश यादव, नूनदेव यादव, मुन्ना यादव,संतु यादव, सन्नू यादव, रामेश्वर यादव, नारायण यादव, महेंद्र यादव, कामदेव यादव, रामेश्वर यादव, मेघलाल यादव, जुल्फी यादव, रुकमणी पति देवी गणेश यादव, नवी यादव, नगदी यादव , मनोज यादव, जीव लाल यादव, शंभू यादव, केशव यादव, कृष्ण देव यादव, सुनील बांसकी, चंदू टूडू, शुकरमुनी हांसदा पति व पगन मरंडी को बिना मीटर के टोंका लगाकर बिजली चोरी करने के आरोप में नामजद अभियुक्त किया गया है।

बेलहर: मथुरा साहबगंज पावर सबस्टेशन के कनीय अभियंता रोहित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें चोरी कर विद्युत उपयोग करने वाले 14 आरोपितों खिलाफ थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। सूचक के अनुसार चानोडीह गांव के पंकज यादव, महकारा के कपिलदेव तांती, अर्जुन यादव, डिगेश्वर यादव, मुकेश कुमार राय, लुल्हा गांव के विशुनदेव साह, नागो यादव, तारणी यादव, बाबूलाल तुरी, सिमरिया के जामुन तांती, सुरेंद्र तांती, शिवनंदन पंडित, चंदन पंडित, बकरार के अशोक पंडित द्वारा घरेलू परिसर में चोरी कर बिजली जलाया जा रहा था। आरोपितों के खिलाफ पूर्व से भी बकाया राशि है। जिसके चलते कनेक्शन को काट दिया गया था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया घटना का केस दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी