गोपालपुर में मारपीट में जख्मी युवक की मौत

बांका। सिंहनान पंचायत के गोपालपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में मारपीट की घटना में घायल युवक धनंजय कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई है। इसको लेकर मृतक के पिता राजेंद्र यादव ने रजौन थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:16 PM (IST)
गोपालपुर में मारपीट में जख्मी युवक की मौत
गोपालपुर में मारपीट में जख्मी युवक की मौत

बांका। सिंहनान पंचायत के गोपालपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में मारपीट की घटना में घायल युवक धनंजय कुमार की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई है। इसको लेकर मृतक के पिता राजेंद्र यादव ने रजौन थाना में आवेदन देकर मारपीट करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

आवेदन में कहा है कि 18 जून को गांव के ही सुरेश यादव, अरविद यादव, पांचू यादव, रामस्वरूप यादव, शिवचरण यादव आदि ने लाठी-डंडे एवं देसी कट्टा से लैस होकर मेरे घर पहुंचे एवं हथियार का भय दिखाकर हम लोगों को चुपचाप रहने को कहा। इसके बाद सभी ने घर में सोए पुत्र धनंजय कुमार पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। लाठी से उनके सिर पर प्रहार किया, जिससे उसके शरीर में सूजन हो गया तथा मुंह से खून निकलने लगा। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी हथियार लहराते हुए भाग गए। आरोपी ने पुलिस को खबर देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद धनंजय को गंभीर स्थिति में स्वजन मायागंज अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उसे पटना एम्स रेफर कर दिया। पटना एम्स के डॉक्टरों ने कहा कि कंकड़बाग के निजी अस्पताल में ऑपरेशन करवाएं। उस निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के 48 घंटे बाद धनंजय की मौत हो गई। मौत के बाद स्वजन उनकी लाश को लेकर रजौन थाना पहुंचे, जहां उनके पिता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष पासवान ने कहा कि युवक के स्वजनों ने मारपीट का आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी