मारपीट मामले में दोनों तरफ से केस

बांका। सुईया थाना क्षेत्र के पेसराहा गांव निवासी सकुनदेव यादव ने थाना में आवेदन देकर असनातरी गांव के दुखो यादव प्रसादी यादव सहित पांच लोगों खिलाफ कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने सहित अन्य आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:16 PM (IST)
मारपीट मामले में दोनों तरफ से केस
मारपीट मामले में दोनों तरफ से केस

बांका। सुईया थाना क्षेत्र के पेसराहा गांव निवासी सकुनदेव यादव ने थाना में आवेदन देकर असनातरी गांव के दुखो यादव, प्रसादी यादव सहित पांच लोगों खिलाफ कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने सहित अन्य आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। घायल के अनुसार रविवार शाम चतराहन मोड़ आलू बीज खरीदने जा रहा था।

सभी आरोपित रास्ते में पूर्व से घात लगाए बैठे थे। वहां पहुंचते ही अचानक कुल्हाड़ी, रॉड व डंडे से हमला बोल दिया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के दौड़ने बाद सभी आरोपित भाग खड़ा हुआ। इस क्रम में पैकेट से 25 सौ रुपये छिनतई कर लिया। दूसरे पक्ष के असनातरी गांव निवासी दुखो यादव ने पेसराहा गांव के सकुनदेव यादव, महेश यादव, उमेश यादव, बोधी यादव सहित कुछ अज्ञात खिलाफ चिपाजोर गांव समीप लाठी, डंडे व रॉड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। घायल के अनुसार वह खुद का इलाज कराने बहन के घर फुलहरा गांव जा रहा था। तभी आरोपितों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया मामले की जांच कर दोषियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

chat bot
आपका साथी