रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता हुए सम्मानित

बांका। स्वछता सर्वेक्षण 2021 के जनजागरूकता को लेकर सोमवार को नगर परिषद द्वारा कटोरिया बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:55 PM (IST)
रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता हुए सम्मानित
रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता हुए सम्मानित

बांका। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के जनजागरूकता को लेकर सोमवार को नगर परिषद द्वारा कटोरिया बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल में मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन द्वारा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान संतोष सिंह ने कहा कि जागरूकता के अभाव में शहर में स्वच्छता का प्रयास आज भी अधूरा है। जब तक आम आदमी गंदगी से नफरत करना नहीं सिखेंगे, तब तक यहां स्वच्छता की बात करना कल्पना ही मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी को स्वच्छता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। हमारा शहर, गली, मुहल्ला एवं आस पास साफ रहेगा तभी हमलोग स्वस्थ रहेंगे। आज हमलोग सभी ये संकल्प ले कह हम अपने-अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखेंगे और इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित करेंगे, ताकि जिला स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में अपना अच्छा स्थान रख सके। इस दौरान सिटी मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार, अरविद दास, नगर मिशन प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, सीआरपी मिट्ठू मजूमदार, संजू देवी, वीणा भारती एवं मौसम कुमारी मौजूद थी।

-------

इन प्रतिभागियों को मिला सम्मान

रंगोली प्रतियोगिता में कल्पना चावला क्षेत्र स्तरीय संगठन को प्रथम पुरस्कार, मैडम क्यूरी को द्वितीय पुरस्कार एवं मदर टेरेसा को तृतीय पुरस्कार, किरण वेदी एवं महादेवी वर्मा को क्रमश: चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार दिया गया। वहीं, मेंहदी में मदर टेरेसा को प्रथम, महादेवी वर्मा को द्वितीय एवं कल्पना चावला क्षेत्र स्तरीय संगठन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी