ग्रामीणों की शिकायत को दर किनार कर रहा बिजली विभाग

बांका। संग्रामपुर-बरमसिया संपर्क पथ सहित आसपास के गांवों में झूलते विद्युत प्रवाहित तार से दुर्घटना की आशंका है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 10:13 PM (IST)
ग्रामीणों की शिकायत को दर किनार कर रहा बिजली विभाग
ग्रामीणों की शिकायत को दर किनार कर रहा बिजली विभाग

बांका। संग्रामपुर-बरमसिया संपर्क पथ सहित आसपास के गांवों में झूलते विद्युत प्रवाहित तार से दुर्घटना की आशंका है। स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार विभाग को सूचना देने के बाद भी अबतक ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे संग्रामपुर, कामदेवपुर, हेमराजपुर सहित आसपास के आधे दर्जन गांवों के लोगों में आक्रोश है।

15 दिन पूर्व हेमराजपुर गांव से बस से शव को दाह संस्कार के लिए सुल्तानगंज लेकर जा रहे थे। संग्रामपुर गांव के समीप बस के झूलते विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया था। जिससे बस में बैठे दो दर्जन लोगों की किसी तरह जान बची थी। इस घटना की जानकारी विद्युत विभाग को देकर नए सिरे से विद्युत तार संचरण करने का अनुरोध किया, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा नजर अंदाज किया है। औंकार मिश्र, संजीव मिश्र, सचेन्द्र शर्मा, रंजीत शर्मा, महेन्द्र मंडल ने कहा कि हेमराजपुर, कामदेवपुर, विक्रमपुर, कोयरीचक सहित आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का एकमात्र बरमसिया -संग्रामपुर संपर्क पथ पथ पर निजी स्कूल बस की आवाजाही भी होती है। सड़क किनारे झूलते विद्युत प्रवाहित तार से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इसी तरह हेमराजपुर गांव के बजरंगबली स्थान के समीप हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित जमीन से महज महज छह से सात फीट पर पिछले तीन-चार वर्षों से झूल रहा है। इस तार की चपेट में एक बारात गाड़ी से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से झूलते तार को दुरुस्त करने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश देने की मांग की है।

----------------------

कोट

संग्रामपुर-बरमसिया संपर्क पथ में विद्युत प्रवाहित तार कई जगहों पर नीचे आ गया है। जिसे शीघ्र ही दुरुस्त करा दिया जायेगा।

रवि कुमार, कनीय अभियंता

chat bot
आपका साथी