रजौन में 12 घंटे ठप रही बिजली, पानी के लिए मचा हाहाकार

बांका। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। यहां बिजली कब आएगी और जाएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। जरा सी बारिश होने पर कभी 11000 वोल्ट वाले तार तो कभी 33 केवी में फाल्ट आ जाने से दस से बारह घंटे विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 09:36 PM (IST)
रजौन में 12 घंटे ठप रही बिजली, पानी के लिए मचा हाहाकार
रजौन में 12 घंटे ठप रही बिजली, पानी के लिए मचा हाहाकार

बांका। प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। यहां बिजली कब आएगी और जाएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। जरा सी बारिश होने पर कभी 11000 वोल्ट वाले तार तो कभी 33 केवी में फाल्ट आ जाने से दस से बारह घंटे विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।

बुधवार को तीन बजे दिन से लेकर गुरुवार आठ बजे सवेरे तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। नौ बजे दिन को यह सामान्य हुई। इसी तरह बारिश होने की स्थिति में लगातार बिजली ट्रीप होते रहता है। ऐसे में क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं होने के कारण जल नल योजना के तहत आमजनों को पेयजलापूर्ति नहीं हो पाती है। विद्युत उपभोक्ता श्याम कुमार, राहुल कुमार ने बताया कि यहां बिजली की स्थिति में सुधार की बजाय दिनों दिन बिगड़ती ही जा रही है। इधर, बिजली नहीं रहने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर जेई राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बिजली की सप्लाई में सुधार किया जा रहा है।

-----------------

केनरा बैंक में बिजली की समस्या से ग्राहकों को परेशानी

संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका):

थाना मोड़ स्थित केनरा बैंक शाखा में विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। बिजली गायब होने पर बैंक में जनरेटर की सुविधा नहीं रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। बिजली में फाल्ट आने पर बैक एवं एटीएम का कार्य कट पड़ जाता है। इस कारण ग्राहकों को कई घंटे तक बैंक में इंतजार करना पड़ता है। यह समस्या काफी दिनों से चली आ रही है। जिसके बाद व्यवसायियों की शिकायत पर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने शाखा प्रबंधक को पत्र देकर बैंक में बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया है। जिससे आम उपभोक्ता एवं व्यवसायियों को परेशानी से निजात मिल सके। इधर, शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में बिजली व्यवस्था की समस्या को दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी