अमरपुर में चरमरायी विद्युत आपूर्ति

बांका। बारिश के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे इन सभी गांवों में पूरी तरह से ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:53 PM (IST)
अमरपुर में चरमरायी विद्युत आपूर्ति
अमरपुर में चरमरायी विद्युत आपूर्ति

बांका। बारिश के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे इन सभी गांवों में पूरी तरह से ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही।

लौगांय विद्युत सब स्टेशन के लौगांय, चिरैया, विश्वासपुर, डुमरिया, गरीबपुर, कामदेवपुर, संग्रामपुर, बरमसिया, हेमराजपुर, चांदपुर सहित आसपास के दो दर्जन गांवों में गुरुवार की संध्या से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे इन सभी गांवों के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अमरपुर विद्युत सब स्टेशन की भी यही स्थिति बनी रही है। यही कारण है कि रतनपुर मकद्दुमा, विशनपुर पंचायत के एक दर्जन गांवों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के साथ ही हल्की हवा का झोंका आने पर भी कम से कम दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है। रंधीर शर्मा, रंजीत शर्मा, सियाराम दास, औंकार मिश्र, संजीव मिश्र, रमेश हरिजन, फुलटुन हरिजन, मकद्दुमा गांव के शिव दर्वे, विपिन दर्वे, राजा लाल साह, साकेत कुमार आदि ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बिजली की स्थिति काफी खराब है। चौबीस घंटे में चार से पांच घंटे तक भी आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। विभागीय पदाधिकारी एवं मानव बल को फोन करने पर फॉल्ट की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

--------------

कोट

दोहराडीह के समीप हाईटेंशन तार में फॉल्ट की शिकायत आ गई है। जिसे गुरुवार की रात से ही दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पर पानी अधिक हो जाने से मरम्मत कार्य बाधित है। शीघ्र ही फॉल्ट दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

रवि कुमार, कनीय अभियंता, अमरपुर

chat bot
आपका साथी