आंधी और बारिश के बाद सलेमपुर में ब्लैक आउट

बांका। मंगलवार देर शाम आई आंधी और बारिश ने विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। सलेमपुर गांव स्थित पुराने पंचायत भवन के समीप एक पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:03 PM (IST)
आंधी और बारिश के बाद सलेमपुर में ब्लैक आउट
आंधी और बारिश के बाद सलेमपुर में ब्लैक आउट

बांका। मंगलवार देर शाम आई आंधी और बारिश ने विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। सलेमपुर गांव स्थित पुराने पंचायत भवन के समीप एक पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर गया। जिससे सलेमपुर, मोगलानीचक, जादुलखेर, महादलित टोला में पिछले 24 घंटे से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा लौगांय विद्युत उपकेंद्र में तकनीकी खराबी से कामदेवपुर, गरीबपुर, हेमराजपुर, बरमसिया,चांदपुर, बाछनी सहित लगभग एक दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। शहर के बुच्ची मोड़ के समीप हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से शहर के कई हिस्से में लगभग पांच घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही। सलेमपुर में ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने के बाद अभी तक विभागीय पदाधिकारी ने इसकी सुधी नहीं ली है। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह ग्रामीण विमल कुमार सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता को फोन कर सूचना दी गई है। उन्होंने दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक विद्युत कर्मी गांव नहीं पहुंचा है। शुभम चौबे ने कहा कि अभी धान रोपाई का समय है। बिजली नहीं रहने से रोपनी प्रभावित हो रही है। प्रभारी सहायक अभियंता वरूण कुमार ने बताया कि सलेमपुर में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर जाने से पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है। नये सिरे से पोल तथा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी