चपरी में बनेगा आवासीय बालक बालिका विद्यालय

बांका। चपरी गांव में आंबेडकर बालक बालिका आवासीय उच विद्यालय के निर्माण को लेकर चयनित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 09:51 PM (IST)
चपरी में बनेगा आवासीय बालक बालिका विद्यालय
चपरी में बनेगा आवासीय बालक बालिका विद्यालय

बांका। चपरी गांव में आंबेडकर बालक बालिका आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण को लेकर चयनित जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया था। गुरुवार को सीओ हंसनाथ तिवारी ने थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय एवं पुलिस बलों के साथ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

पांच एकड़ जमीन पर करीब 42 करोड़ की लागत से अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग से बनने वाले इस आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा होना है। इसके लिए विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग के सहायक महाप्रबंधक मुनींद्र कुमार ने बताया कि 720 बेड वाले आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। यहां विद्यालय के साथ-साथ बच्चे एवं बच्चियों के अलावा शिक्षकों के लिए हॉस्टल का भी निर्माण होना है। ताकि क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं यहां रहकर शिक्षा ग्रहण कर सके। बताया जाता है कि जमीन सरकारी होने के कारण ग्रामीण अयोध्या पासवान और उनके स्वजन वकील पासवान, संतोष पासवान, डब्लू पासवान, शालिग्राम पासवान द्वारा जमीन पर झोपड़ी डाल दिया गया था। जिससे भवन के लिए चिहित जमीन की घेराबंदी का काम करने में परेशानी हो रही थी। जिसकी जानकारी कल्याण विभाग द्वारा सीओ को देते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में सीओ ने अतिक्रमणकारियों को अविलंब खाली का निर्देश दिया। इसके बदले सरकारी जमीन पर बसे इस दलित परिवारों को दूसरी सरकारी जमीन देने की बात कही गई। जिसपर दलित परिवार मान गए, लेकिन जिस जमीन को देने की बात कही गई। उस सरकारी जमीन पर दूसरे पक्ष का दखल कब्ज रहने से उसका विरोध दूसरे पक्षों द्वारा किया गया। जिसपर सीओ ने उन लोगों को समझाते हुए मामले को शांत किया।

chat bot
आपका साथी