जयपुर फीडर के दर्जनों गांव में दो दिनों से बिजली गुल

बांका। कटोरिया क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जयपुर फीडर में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है। हल्की आंधी व बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है। जो दो से तीन दिन बाद ही आती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:10 PM (IST)
जयपुर फीडर के दर्जनों गांव में दो दिनों से बिजली गुल
जयपुर फीडर के दर्जनों गांव में दो दिनों से बिजली गुल

बांका। कटोरिया क्षेत्र के नक्सल प्रभावित जयपुर फीडर में बिजली व्यवस्था लचर हो गयी है। हल्की आंधी व बारिश होने से बिजली गुल हो जाती है। जो दो से तीन दिन बाद ही आती है। यह हाल पिछले दो दिनों से जयपुर फीडर में है।

बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्यवस्था के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बिजली विभाग फॉल्ट का बहाना बनाकर टाल देता है। हल्की बारिश के बाद के क्षेत्र में बुधवार से बिजली नहीं है, इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। लगभग 24 घंटे से अधिक समय से कई गांव में बिजली नहीं है। बता दें कि बिजली के कारण जयपुर फीडर के जमदाहा बाजार, बसमत्ता, बोकनमा, कटहरा, सेजबा, मनियां, जमुआ कई गांव में बिजली बाधित है। प्राय: सभी के घरों में बिजली का उपयोग कर कुआं एवं बोरिग से पानी निकाला जाता है, लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण सभी बंद हैं।

chat bot
आपका साथी