सभी पांच सीट पर एक से नामांकन

बांका। जिला की सभी पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव के लिए अधिसूचना पहली अक्टूबर को जारी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:30 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:30 PM (IST)
सभी पांच सीट पर एक से नामांकन
सभी पांच सीट पर एक से नामांकन

बांका। जिला की सभी पांच विधानसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव के लिए अधिसूचना पहली अक्टूबर को जारी होगी। इसी दिन से प्रत्याशी शुल्क जमा कर एनआर कटा सकेंगे। नामांकन काम भी अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी आठ अक्टूबर तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच का काम नौ अक्टूबर को पूरा किया जाएगा। चुनाव आयोग ने 12 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की है। नाम वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद इसी दिन सभी प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। सभी सीट के लिए मतदान 28 अक्टूबर को होगा। जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी। जिला में 159-अमरपुर, 160- धोरैया एससी, 161- बांका, 162- कटोरिया एसटी तथा 163-बेलहर विधानसभा सीट के लिए इस तिथि को नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी