डुमरिया ने पहाड़पुर को हरा जीता मैच

बांका। प्रखंड के सांगा पंचायत अंतर्गत शितला डंगाल गांव में एक दिवसीय आदिवासी छाता मेला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:08 PM (IST)
डुमरिया ने पहाड़पुर को हरा जीता मैच
डुमरिया ने पहाड़पुर को हरा जीता मैच

बांका। प्रखंड के सांगा पंचायत अंतर्गत शितला डंगाल गांव में एक दिवसीय आदिवासी छाता मेला का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित फुटबॉल का फाइनल मैच में मिशनचौक डुमरिया ने पहाड़पुर झारखंड को एक गोल से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

जेजेएससी शीतला डंगाल के आयोजन के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट में बिहार एवं झारखंड के दस टीमों में विजेता टीम डुमरिया मिशन चौक क्लब को विनर का खिताब दिया गया। उपविजेता टीम को रनर के खिताब से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में भुड़कुड़िया, राजापोखर, खिजुरमा, जुगनीपहड़ी, जूनियर स्टार, परघाकुरा, राम सागर आदि टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वनवासी आश्रम के पूरनलाल टूडू, खीरो यादव, रंजीत सिंह, विष्णु कुमार आदि थे। कमेंट्री गंगाराम टुडू ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष छाता मेला के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में मैदान के चारों ओर दर्शकों की भीड़ बनी रही।

chat bot
आपका साथी