बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत, स्वजनों में कोहराम

बांका। थाना क्षेत्र के पहड़ी खजूरी गांव के एक घर के सदस्यों की लापरवाही से मासूम की मौत हो गई है। मासूम बालक गांव के सिकंदर राम का डेढ़ वर्षीय पुत्र पवन कुमार है। मंगलवार शाम मासूम पवन घर में सो रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:13 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:13 PM (IST)
बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत, स्वजनों में कोहराम
बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत, स्वजनों में कोहराम

बांका। थाना क्षेत्र के पहड़ी खजूरी गांव के एक घर के सदस्यों की लापरवाही से मासूम की मौत हो गई है। मासूम बालक गांव के सिकंदर राम का डेढ़ वर्षीय पुत्र पवन कुमार है। मंगलवार शाम मासूम पवन घर में सो रहा था।

परिवार के सदस्य बाहर दरवाजे पर दशहरा मेला तैयारी की चर्चा में मगन थे। इसी दौरान मासूम की नींद खुल गई और वह लुढ़कते हुए मां की खोज में आगे बढ़ने लगा। इस क्रम में घर के एक कोने में रखा पानी से भरा बाल्टी में मासूम गिर गया। कुछ देर बाद जब मासूम की मां अनीसा कुमारी पहुंची, तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। इसके बाद स्वजनों में कोहराम मच गया और टोले में दशहरा की खुशी मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की घोर किल्लत है। लोग नल का पानी बाल्टी और टब में जमा रख दिन भर उपयोग करते हैं। अनीसा कुमारी के घर में भी पानी बाल्टी में स्टोर था। बताया कि जिस बाल्टी में घटना हुई, उसमें करीब 30 लीटर पानी जमा था।

-------------------

मेला देखने मायके आई थी अनीसा

दशहरा मेला के एक सप्ताह पहले अनीसा मायका आयी थी। उसकी शादी पंजवारा थाना के बनियाचक गांव में हुई है। पति सिकंदर राम रोजी - रोजगार के लिए बाहर में रहते हैं। स्वजनों ने घटना की सूचना थाना एवं अंचल को दी है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आपदा का लाभ के लिए पीड़ित स्वजनों का आवेदन आया है। इसे आपदा विभाग को भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी