कोरोना महामारी को लेकर कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू

बांका। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:46 PM (IST)
कोरोना महामारी को लेकर कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू
कोरोना महामारी को लेकर कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू

बांका। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर कई क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि अमरपुर प्रखंड के (वार्ड नं0-13 एवं 6), बनहारा, बंगाली टोला, बैदाचक, भरको, गोरगामा, नघुनाथपुर, शोभानुपर, बांका प्रखंड के बाबूटोला, हीरामोती, जगतपुर, ककवारा, कुकुरगोडा, पड़रिया, शास्त्री चौक, बाराहाट प्रखंड अंतर्गत आकागोडा, औरिया, बडी विषहर, खडहारा, पंजवारा, सबलपुर बेलहर प्रखंड अंतर्गत बेलहर, साहेबगंज तरैया, बौंसी प्रखंड अंतर्गत अचारज बौंसी,दलिया, गुरुधाम, महाराणा, पंडाटोला, सिमरिया, सलैया, चांदन के चांदन वार्ड नंबर-11, धोरैया प्रखंड के बसबिट्टा, गौरा कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बहदिया, छाताकुरूम, फुल्लीडुमर प्रखंड के अमरपुर, अंगराजोर, वैदाडीह, फुल्लीडुमर, गोरगामा, इटहरी, खेसर राता, रजौन प्रखंड के कटिया एवं शंभुगंज प्रखंड अंतर्गत कसबा में धारा 144 लाूग किया गया है। संक्रमण को लेकर अगले आदेश तक धारा लागू रहेगा।

chat bot
आपका साथी