मास्क व शारीरिक दूरी पालन पर बल
बांका। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को डीएम सुहर्ष भगत ने माननीयों के साथ वर्चुअल बैठक कर इसकी रोकथाम के लिए सभी से सलाह ली।
बांका। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को डीएम सुहर्ष भगत ने माननीयों के साथ वर्चुअल बैठक कर इसकी रोकथाम के लिए सभी से सलाह ली। इसमें भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि वर्तमान में लोग 80 प्रतिशत तक मास्क पहनते हैं। इसे सौ प्रतिशत करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर कोरोना पर नियंत्रण को लेकर काम कर रही है।
बैठक में डीएम ने सभी जरूरी उपाय व इसकी रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। राजस्व मंत्री ने लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित कराने के लिए कहा। बेलहर विधायक रामदेव यादव ने साहबगंज में लगने वाली हाट को तत्काल बंद कराने की बात कही। उन्होंने बताया कि बेलहर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। लोग प्रशासन के दिशा निर्देश की अनदेखी कर रहे हैं। डीएम ने बैठक के दौरान बताया कि लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब गांव-गांव में शिविर लगाकर जांच किया जा रहा है। सांसद गिरिधारी यादव ने भी कई पहलुओं पर चर्चा की। विधान पार्षद मनोज यादव, कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, अमरपुर विधायक जर्नादन मांझी भी शामिल हुए।