दुरुस्त हुई शहर की टूटी पाइप

बांका। शहर में तीन जगहों पर पीएचईडी की टूटी पाइप से रोज हजारों लीटर पानी बह रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:42 PM (IST)
दुरुस्त हुई शहर की टूटी पाइप
दुरुस्त हुई शहर की टूटी पाइप

बांका। शहर में तीन जगहों पर पीएचईडी की टूटी पाइप से रोज हजारों लीटर पानी बह रहा था। इस खबर को दैनिक जागरण ने सड़क पर बेकार बह रहा पानी शीर्षक से प्रकाशित किया था। खबर छपने के साथ ही प्रशासन ने संज्ञान लिया है। प्रभारी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने विभाग को लीकेज पाईप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद पीएचईडी ने शहर के अमरपुर बस स्टैंड, नगर परिषद कार्यालय के आगे व जगतपुर मोहल्ले में टूटी पाइप को दुरुस्त करना शुरू किया है। नगर परिषद कार्यालय के पास पानी के बहाव से सड़क पूरी तरह खराब हो गया है। जबकि जगतपुर में बीते एक साल से लगातार पानी बह रहा था। जिससे पास के खेत का एक हिस्सा पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ था। जानकारी हो कि पीएचईडी रोज चार लाख 40 हजार लीटर पानी की आपूर्ति शहर में करता है। लेकिन इन तीन जगहों से लगभग बीस हजार लीटर पानी बर्बाद हो रहा था। साथ ही गंदा पानी भी घरों में जा रहा था। जिससे उन्हें बीमारी का भी खतरा था। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डेविड कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि पाईप दुरुस्त किया जा रहा है। इधर, जगतपुर में पाइप दुरुस्त होने पर सभी मोहल्ले वासियों ने दैनिक जागरण का आभार जताया है।

chat bot
आपका साथी