पेयजल के लिए मोकहरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

15बीएन 20 संवाद सूत्र शंभूगंज (बांका)

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:22 PM (IST)
पेयजल के लिए मोकहरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पेयजल के लिए मोकहरी के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बांका। पेयजल की समस्या से जूझ रहे मोकहरी के ग्रामीणों ने पीएचईडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुरुवार को गांव के पांच दर्जन से अधिक पुरुष-महिला हाथों में बाल्टी लेकर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं उतरे बल्कि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीण प्रमोद तांती, प्रकाश तांती, संजय तांती, सहेन्द्र राम, राखी देवी, सीता देवी, जाटो देवी, रूबी देवी सहित अन्य ने बताया कि करसोप पंचायत का यह 12 नंबर वार्ड में करीब पांच दर्जन से अधिक घर अतिपीछड़ा वर्ग के हैं। यह वार्ड प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर रहने के बाद भी ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बताया कि नल जल योजना की बात तो दूर प्रखंड परिसर में पीएचईडी विभाग द्वारा संपूर्ण बाजार में जलापूर्ति बहाल हो रही है। यहां तक कि गांव के बाहर ईंगलिशमोड़ मुख्य सड़क होकर पाइप लाइन बिछायी गई है, लेकिन टोले के लोगों को पीएचईडी का पानी नसीब नहीं हो रहा है। विभाग से बीडीओ से भी शिकायत के बाद आज तक कोई पहल नहीं किया गया है। पानी पीने के लिए ग्रामीण सड़क पार होकर द्वारिका अमृत अशर्फी उच्च विद्यालय के मैदान से पानी लाकर किसी तरह प्यास बुझाते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यदि अविलंव गांव में जलापूर्ति बहाल नहीं होने पर आंदोलन और तेज होगा। इस बाबत विभाग के जेई मिटू कुमार ने बताया कि उक्त गांव में जलापूर्ति पंचायतीराज विभाग की जिम्मेवारी है। बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि संबंधित जनप्रतिनिधियों से बात कर समस्या दूर की जाएगी।

chat bot
आपका साथी