शिक्षक के खाते से उड़ाए 25 हजार

बांका। प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से साइबर ठगों ने शिक्षक को अपना शिकार बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
शिक्षक के खाते से उड़ाए 25 हजार
शिक्षक के खाते से उड़ाए 25 हजार

बांका। प्रखंड क्षेत्र में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से साइबर ठगों ने शिक्षक को अपना शिकार बनाया है।

इस बाबत प्राथमिक विद्यालय सांगा के शिक्षक अरुण कुमार दास ने पुलिस को बताया कि उसका खाता बाजार स्थित स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक का है। जिसमें बुधवार को 29411 रुपये खाते में क्रेडिट हुआ था। गुरुवार को मोबाइल में 25 हजार डेबिट का मैसेज आया। जिसके बाद में एसबीआइ ब्रांच जाकर शाखा प्रबंधक से बात की। डिटेल स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि रवि कुमार नाम के व्यक्ति ने रुपये की निकासी कर ली है। मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा थाना में आवेदन दिया है। शिक्षक ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व साइबर ठगों ने मोबाइल फोन कर खाता संख्या, आधार संख्या सहित अन्य की जानकारी प्राप्त की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी