बौंसी में चार जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित

बांका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को चार जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:12 PM (IST)
बौंसी में चार जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित
बौंसी में चार जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित

बांका। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को चार जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जोन में गुरुधाम, पंडा टोला, मारवाड़ी गली, थाना कॉलोनी शामिल हैं। संक्रमित मरीज के घर के बाहर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा माइक्रो कंटेंनमेंट जोन का लिखा हुआ फ्लेक्स लगा दिया गया है। संक्रमित मरीज की समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल के द्वारा स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली जा रही है। प्रखंड में अब तक 15 दिनों के अंदर करीब एक दर्जन मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि इन मरीजों की कोरोना की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की गई है। पर स्वास्थ्य विभाग की सूत्रों की माने तो कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही भयावह है और संक्रमित लोगों की जानें भी जा रही है। रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कोराना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी एवं मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए लोगों से अनावश्यक घर से नहीं निकलने की अपील की है।

-------

छह कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 33 लोग कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, रजौन (बांका) : प्रखंड क्षेत्र में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज के बीच लोग छह कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। इन घोषित कंटेनमेंट जोन में कठौन, कटिया, उपरामा, बरौनी, रजौन बाजार एवं दीप नारायण सिंह कॉलेज रजौन शामिल हैं। इसके बाद भी लोग बाग समझने को तैयार नहीं हैं। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 90 लोगों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें सात कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें एक महिला शामिल हैं। इस तरह से अब तक रजौन में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 33 लोगों का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।

chat bot
आपका साथी