धौरी डायवर्जन का निर्माण कार्य शुरू, दो दिनों में होगा आवागमन होगा चालू

बांका। प्रखंड क्षेत्र के बदुआ नदी की तेज धारा में बहे धौरी पुल के निकट डायवर्जन का निर्माण कार्य सोमवार को पथ निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। फिलहाल टूटे हुए डायवर्जन में पोकलेन मशीन से मिट्टी भरकर ह्यूम पाइप लगाने का काम किया जा रहा है। डायवर्जन दो जगह टूट गया है। जल्द ही मरम्मत का कार्य कर आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 10:06 PM (IST)
धौरी डायवर्जन का निर्माण कार्य शुरू, दो दिनों में होगा आवागमन होगा चालू
धौरी डायवर्जन का निर्माण कार्य शुरू, दो दिनों में होगा आवागमन होगा चालू

बांका। प्रखंड क्षेत्र के बदुआ नदी की तेज धारा में बहे धौरी पुल के निकट डायवर्जन का निर्माण कार्य सोमवार को पथ निर्माण विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। दो दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा। फिलहाल टूटे हुए डायवर्जन में पोकलेन मशीन से मिट्टी भरकर ह्यूम पाइप लगाने का काम किया जा रहा है। डायवर्जन दो जगह टूट गया है। जल्द ही मरम्मत का कार्य कर आवागमन के लिए चालू कर दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि पिछले साल बदुआ नदी के मुंगेर-बांका जिला सीमा पर बने पुल का दो पीलर महज आठ साल के उम्र में तीन से चार फीट नीचे धंस गया था। जिससे करीब तीन दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया। विभाग द्वारा पुल के दोनों छोर पर पक्की दीवार खड़ी कर आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया था । इसके बाद मार्च महीने में एक करोड़ दो लाख रुपये की लागत से डायवर्नजन का निर्माण कराया गया। लेकिन वह भी नदी की तेज धारा में दो जगह टूट गया। फिर से दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन बंद हो गया।दुर्गा पूजा भी मुहाने पर खड़ा हो गया। चौरा, धौरी, चंपातरी, डुब्बा, विश्वकर्मा धौरी, जोरीपार सहित दर्जनों गांवों के लोग पूर्वजों के समय से ही मुंगेर जिले के कुमरसार दुर्गा मंदिर डलिया चढ़ाने, पशु बलि प्रदान करने और मेला देखने जाते हैं। डायवर्जन टूटने बाद लोग मायूस हो गए थे। इधर, नदी में पानी घटते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा ने बताया डायवर्नजन निर्माण कार्य शुरू हो गया है।मेले से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी