डीलर पर खाद्यान नहीं देने की शिकायत

बांका। चंदाडीह पंचायत के मलधरा गांव निवासी दर्जनों अंत्योदय लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार अजीत कुमार दास की मनमानी की शिकायत एमओ के नहीं रहने पर बीडीओ से की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 09:13 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 09:13 PM (IST)
डीलर पर खाद्यान नहीं देने की शिकायत
डीलर पर खाद्यान नहीं देने की शिकायत

बांका। चंदाडीह पंचायत के मलधरा गांव निवासी दर्जनों अंत्योदय लाभुकों ने पीडीएस दुकानदार अजीत कुमार दास की मनमानी की शिकायत एमओ के नहीं रहने पर बीडीओ से की है। लाभुक काला देवी, रामा देवी, ¨पकू यादव, अम्बिका मांझी, रमाकांत लैया, अवधकिशोर राय, अनिल राय, शांति देवी, शत्रुध्न राय आदि ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा अगस्त महीने का अनाज नहीं देने के बाद भी कार्ड पर अगस्त माह का उठाव चढ़ा दिया। जबकि किसी भी अंत्योदय परिवार को एक छटांक अनाज नहीं दिया गया है। लाभुकों ने बताया कि 35 किलो चावल-गेहूं की जगह 32 किलो ही अनाज देता है। जिसमें चावल चार रुपये और गेहूं तीन रुपये किलो की दर से वसूली का आरोप लगाया है। जबकि सरकारी मूल्य चावल तीन और गेहूं दो रुपये है। लाभुकों ने बताया कि अगर एक दिन में उठाव नहीं किया जाता है तो दूसरे दिन खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। लाभुकों ने बीडीओ को आवेदन दे जांच कर अनाज वितरण कराने की मांग की है। बीडीओ ने कहा कि मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। पंसस गौतम कुमार ¨सह ने भी बीडीओ से मिलकर डीलर की मनमानी की शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी