निकली निविदा, बांका से जमदाहा होकर बनेगी संताल परगना सड़क

जागरण संवाददाता बांका कोरोना काल में अवरुद्ध विकास को फिर रफ्तार मिलने वाली है। पिछल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 09:21 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 09:21 PM (IST)
निकली निविदा, बांका से जमदाहा होकर बनेगी संताल परगना सड़क
निकली निविदा, बांका से जमदाहा होकर बनेगी संताल परगना सड़क

जागरण संवाददाता, बांका : कोरोना काल में अवरुद्ध विकास को फिर रफ्तार मिलने वाली है। पिछले दो-तीन साल से जर्जर हालत में पहुंच गई बांका-संताल परगना भाया जमदाहा, चिरैया मोड़ सड़क की दशा सुधरने वाली है। सरकार इस सड़क का नए सिरे से निर्माण कराएगी। इस बरसात बालू लोड ट्रकों के परिचालन से यह सड़क नरक बन गई थी। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने कुछ हिस्सों में मोरंग गिराकर इसे काम चलाऊ बनाया था। अब सरकार इसका नए सिरे से निर्माण कराने जा रही है। जयपुर होकर झारखंड बार्डर तक पहुंचने वाली इस सड़क की लंबाई 42 किलोमीटर की है। इसका निर्माण दो हिस्से में कराया जा रहा है। पहले हिस्से में 20 तथा दूसरे हिस्से में 22 किलोमीटर लंबी सड़क बननी है। इसकी लागत 3539 करोड़ तथा 3179 करोड़ रुपये होगी। इसके लिए निविदा निकाली गई है। 22 नवंबर तक संवेदक इसमें भाग ले सकते हैं। प्रधान मंत्री सड़क योजना से पथ निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कार्य करेगा। डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। घटिया कार्य पर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई होगी। इधर, विभागीय कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। एक पुल का भी होगा निर्माण इस सड़क पर 33वें किमी की दूरी पर एक पुल का भी निर्माण किया जाना है। यह पुल चांदन नदी पर बनना है। 150 मीटर लंबी पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क के बनने से झारखंड के दुमका की दूरी बांका से काफी कम हो जाएगी। साथ ही कटोरिया होकर बीचोंबीच झारखंड प्रवेश का रास्ता सुगम और सरल हो जाएगा। बाक्स मैटर

धौरी पुल के संवेदक और इंजीनियर नपेंगे, 33 करोड़ में बनेगा पुल

बेलहर प्रखंड के बदुआ नदी पर बांका-मुंगेर की सीमा पर धौरी में बना पुल अब कई लोगों की गर्दन दबोचेगा। बस सात साल में ही यह पुल अबकी बरसात में ही ध्वस्त हो गया है। समय से पूर्व पुल ध्वस्त होने के मामले की जांच विशेष टीम कर रही है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी और लापरवाही की बात सामने आई है। इसमें संवेदक और अभियंता दोनों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। साथ ही इसके नए सिरे से निर्माण की दिशा में भी काम आगे बढ़ गया है। पुल निर्माण का विभागीय स्तर से 300 मीटर लंबा पुल के लिए 33 करोड़ का डीपीआर बनकर तैयार हो गया है। अगले साल से पुल बनने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी