ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस के लिए 16 तक देना है आवेदन

बांका। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को एंबुलेंस के लिए काफी परेशानी का समाना करना पड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:48 AM (IST)
ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस के लिए 16 तक देना है आवेदन
ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस के लिए 16 तक देना है आवेदन

बांका। कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को एंबुलेंस के लिए काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। निजी एंबुलेंस कर्मी इसके लिए मरीजों से दो गुणा किराया वसूल रहे हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार द्वारा सभी प्रखंड़ों में दो-दो एंबुलेंस दिया जाना है। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को ही लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों से 16 मई तक आवेदन मांगा गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना काल में काफी लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रहा है। ऐसे में लोगों की सुविधा को देखते हुए सरकार द्वारा सभी प्रखंड़ों में दो-दो एंबुलेंस दिया जाना है। जिला में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कवायत तेज कर दी गई है। इसके लिए सबसे पहले सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड़ों में इच्छ़ुक व्यक्तियों के साथ बैठक कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इच्छुक अभ्यर्थि इसका लाभ लेने के लिए 16 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले से आठवें चरण के लिए प्राप्त आवेदन के आधार पर इच्छ़ुक लोगों को एंबुलेंस खरीद का विकल्प दिया जाएगा। इसके आधार पर वरीयता सूची तैयार कर अनुमंडल स्तरीय समिति को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि वरीयता सूची शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसपर दो लाख अनुदान दिया जाना है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। 25 जून तक होगा आवेदनों का निष्पादन परिवहन विभाग के सचिव द्वारा जारी पत्र के माध्यम से अधिकारियों को एंबुलेंस खरीद से संबंधित आवेदनों का निष्पादन आठ से 25 जून के बीच किया जना है। इसमें आठवें चरण में किए गए आवेदनों का निष्पादन किया जाना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सेवा बहाल होने के साथ ही गरीबों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी