लॉकडाउन का उल्लंघन में डोकानिया बाजार सील, अगले आदेश तक खुलने पर रोक

बांका। लॉकडाउन का उल्लघंन करना शहर के डोकानियां मार्केट के दुकानदारों को महंगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:09 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन में डोकानिया बाजार सील, अगले आदेश तक खुलने पर रोक
लॉकडाउन का उल्लंघन में डोकानिया बाजार सील, अगले आदेश तक खुलने पर रोक

बांका। लॉकडाउन का उल्लघंन करना शहर के डोकानियां मार्केट के दुकानदारों को महंगा पड़ गया। प्रशासन ने पूरे डोकानिया बाजार को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। जबकि छह दुकानदारों के खिलाफ केस किया जाएगा। प्रशासन द्वारा डोकानिया मार्केट के मालिक को भी इसके लिए नोटिस किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन को सूचना मिली थी कि सुबह में डोकानिया बाजार में कुछ दुकानदार शटर खोलकर सामन बेच रहे हैं। इसमें कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस सूचना पर

एसडीपीओ डीसी श्रीवास्वत व एसडीओ मनोज कुमार चौधरी सादे लिवास में ग्राहक बनकर पहुंचे। दुकानदार उन्हें पहचान नहीं पाये। और शटर उठाकर सामान देने लगा। मौके पर एसडीओ ने गणपति ड्रेसेस, प्रमोद वस्त्रालय, बम बासुकी रेडिमेड व मनोज क्लाथ सेंटर को सील कर दिया। वहीं शिवाजी चौक पर घड़ी दुकान खोलकर बेचने के आरोप में काजल वॉच को भी सील कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से एकबारगी शिवाजी चौक व डोकानियां मार्केट में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। भीड़ लगाकर कार्रवाई देखने के चक्कर में कई लोगों की पुलिस ने जमकर ठुकाई कर दी। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ अजय कुमार, सीओ सुजीत कुमार, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन व नगर प्रबंधक रितेश कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। वहीं शास्त्री चौक के समीप भी कई चप्पल दुकान खुली होने की सूचना पर अधिकारियों ने जांच की। इसमें एक कपड़ा दुकान को खोलकर देखा गया, तो उसमें भी कुछ ग्राहक मौजूद थे। अधिकारियों ने इसे भी सील कर जुर्माना लगा दिया। कोट कोरोना नियमों की अनदेखी पर डोकानिया मार्केट को सील कर दिया गया है। साथ ही छह दुकानदारों के खिलाफ केस किया जाएगा। इसके लिए सीओ को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही मार्केट के मालिक को भी नोटिस किया जाएगा। सभी को कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन का पालन करना होगा। -अरविद कुमार गुप्ता, एसपी बांका

chat bot
आपका साथी