एक भाई को हिस्सा नहीं देने पर की हत्या

बांका। जमीन के टुकड़े के लिए सहोदर भाई की गोली मारकर हत्या की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:52 PM (IST)
एक भाई को हिस्सा नहीं देने पर की हत्या
एक भाई को हिस्सा नहीं देने पर की हत्या

बांका। जमीन के टुकड़े के लिए सहोदर भाई की गोली मारकर हत्या की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह भी है कि हत्याकांड की पटकथा रविन्द्र यादव एवं शैलेंद्र यादव एक माह पूर्व रची थी। वह जगह एवं समय के इंतजार में था। आखिरकार हत्या के लिए अपना दरवाजा चुना। मंगलवार को कमलेश्वरी यादव की दोनों भाई ने मिलकर गोली मार हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार कमलेश्वरी दो दशक पूर्व पवई चौक पर अपना मकान बनाकर सपरिवार रह रहा था। इसी बीच पवई चौक पर रविन्द्र यादव, शैलेंद्र यादव तथा नीरो यादव ने चतुर्भुज मंडल से लगभग दो कठ्ठा जमीन केवाला लिया। पांचों भाई ने तय किया कि खरीदे जमीन में एक बांकी बचे भाई विन्देश्वरी यादव को भी हिस्सा देना है। रविन्द्र ,शैलेंद्र तथा नीरो राजी भी हो गया। जिसमें खरीद किये गये जमीन में रविन्द्र एवं शैलेंद्र ने अपने-अपने हिस्से में भवन निर्माण कर फोटो स्टेट दुकान तथा ग्राहक सेवा केन्द्र खोल कर चला रहा था। इसी बीच रविन्द्र एवं शैलेंद्र ने विन्देश्वरी को हिस्सा देने से इंकार कर दिया। जिस पर बड़े भाई कमलेश्वरी एवं नीरो यादव ने दोनों का विरोध किया। पांचों भाई के हिस्से को लेकर पंचायत भी हुआ। लेकिन रविन्द्र और शैलेंद्र मानने को तैयार नहीं हुआ। बताया यह भी जा रहा है सोमवार के रात में विन्देश्वरी के कुछ रिश्तेदार हरबे -हथियार के साथ भलुआर आए थे। पांचों भाई के बीच पंचायती भी हुई। जिसमें सभी भाई के बीच काफी द्वंद्व भी हुआ। आस पड़ोस के कई लोगों ने बताया कि सोमवार की रात सभी भाइयों के बीच बहस के कारण ही सुबह कमलेश्वरी यादव की गोली मारकर हत्या हुई।

chat bot
आपका साथी