फुल्लीडुमर में भी बस तीन मुखिया की बची कुर्सी, नौ हारे

जागरण संवाददाता बांका सत्ताधारी मुखिया से कुर्सी छिनने की पहले चरण धोरैया से चली हवा फुल्लीडुमर की मतगणना तक भी पहुंची रही। नौवें चरण के मतदान की गुरुवार को फुल्लीडुमर प्रखंड की मतगणना में भी अधिकांश मुखिया चुनाव हार गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 10:30 PM (IST)
फुल्लीडुमर में भी बस तीन मुखिया की बची कुर्सी, नौ हारे
फुल्लीडुमर में भी बस तीन मुखिया की बची कुर्सी, नौ हारे

- पीबीएस कालेज में घंटे भर देरी से शुरु हुई मतगणना शाम से पहले खत्म

- सुबह से ही ठंड में गांवों से पहुंचा रहा प्रत्याशी व समर्थकों का हुजूम

फोटो- 15 से 26

जागरण संवाददाता, बांका : सत्ताधारी मुखिया से कुर्सी छिनने की पहले चरण धोरैया से चली हवा फुल्लीडुमर की मतगणना तक भी पहुंची रही। नौवें चरण के मतदान की गुरुवार को फुल्लीडुमर प्रखंड की मतगणना में भी अधिकांश मुखिया चुनाव हार गए हैं। प्रखंड में केवल तीन मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। नौ मुखिया को सत्ता विरोधी लहर में हार का मुंह देखना पड़ा।

कैथा, उत्तरी कोझी और खेसर के मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। प्रखंड में सबसे बड़ी जीत सादपुर पंचायत से मंदोदरी देवी की हुई। इस पंचायत में ही केवल दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में थे। मंदोदरी ने निभा देवी को 1458 मतों के अंतर से पराजित किया। जबकि तेलिया पहाड़ और राता पंचायत की जीत बहुत ही कम मतों के अंतर से हुई। तेलिया पहाड़ में विनय कुमार सिंह केवल नौ वोटों के अंतर से चुनाव जीते। इसी तरह राता में सुनीला, श्यामलता देवी से केवल 24 वोट अधिक लाकर चुनाव जीती है। इससे पहले पीबीएस में गुरुवार की मतगणना करीब घंटे भर देरी से शुरु हुई। इसकी वजह एक दिन पहले भी देर रात तक मतगणना कार्य जारी रहना रहा। फुल्लीडुमर में केवल 12 पंचायत रहने के कारण देरी के बावजूद मतगणना का काम शाम होने से पहले खत्म हो गया। मुखिया और जिला परिषद का परिणाम तो दोपहर बाद ही आ गया। पंच-सरपंच की गिनती शाम से पहले खत्म हुई। नजदीक का प्रखंड होने के कारण प्रत्याशी और समर्थकों की भीड़ ठंड के बावजूद आठ बजे तक पीबीएस कालेज पहुंच गई। इससे सड़क पर दोपहर बाद तक जाम की स्थिति रही।

------------------

कौन कहां से जीते और हारे, जीत का अंतर

पथड्डा-नगीना राय- 918, संतोष कुमार-711, 207

कैथा-चंदन कुमार- 2134, चंद्रशेखर आजाद-1499, 635

तेलिया पहाड़- विनय कुमार सिंह-1417, भारती देवी-1408, नौ वोट

केंदुआर- बनवारी तांती-1522, धनंजय दास-1090, 432

सादपुर- मंदोदरी देवी-3565, निभा कुमारी-2107, 1458

उत्तरी कोझी- प्रेमलता-1436, निहारिका कुमारी-1385, 51

राता- सुनीला-1482, श्यामलता देवी-1458, 24

खेसर- चंपा देवी-2048, पम्मी सिंह-1895, 153

फुल्लीडुमर-साइमन मरांडी-1578, लक्ष्मण कोल-1193, 385

भितिया- बबीता भारती- 1728, मकवा देवी-1452, 276

दक्षिणी कोझी- प्रकाश यादव-1593, विकास कुमार निराला-1261, 332

chat bot
आपका साथी