चांदन में 14 मुखिया को जनता ने किया आउट, बस तीन की बची कुर्सी

संवाद सहयोगी बांका नौवें चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना में बुधवार शाम पूरी कर ली गई है। चांदन प्रखंड के सभी 17 पंचायत का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीटिग मुखिया का चांदन में सबसे बुरा हाल रहा। 17 पंचायत में केवल तीन मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। 13 को जनता ने मैदान से आउट कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST)
चांदन में 14 मुखिया को जनता ने किया आउट, बस तीन की बची कुर्सी
चांदन में 14 मुखिया को जनता ने किया आउट, बस तीन की बची कुर्सी

- बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ पीबीएस कालेज में जमा हो गई

- प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी

फोटो- 1 बीएएन 18 से 33

संवाद सहयोगी, बांका: नौवें चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना में बुधवार शाम पूरी कर ली गई है। चांदन प्रखंड के सभी 17 पंचायत का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीटिग मुखिया का चांदन में सबसे बुरा हाल रहा। 17 पंचायत में केवल तीन मुखिया ही अपनी कुर्सी बचा सके। 13 को जनता ने मैदान से आउट कर दिया है। मतगणना के लिए सुबह आठ बजे से ही बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ पीबीएस कालेज में जमा हो गई। प्रशासन को भीड़ नियंत्रण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी पड़ी।

कालेज के दक्षिणी हिस्से में मुखिया व वार्ड, जबकि मुख्य भवन में पंच, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति की मतगणना की गई। चांदन के असुढ़ा से मोना सिंह, धनुवसार से बिदु भारती औऱ कोरिया पंचायत से मालती देवी को जीत का मौका मिला। जबकि नए मुखिया के तौर पर दक्षिणी कसवा वसीला से गायत्री देवी, उत्तरी कसवा वसीला से इन्द्रदेव यादव, पूर्वी कटसकरा से अनिता देवी, पश्चिमी कटसकरा से मरियम देवी, बोड़ा सुईया से रुनिया देवी, चांदवारी से गीता देवी, बरफेड़ा तेतरिया से बाल किशोर सोरेन, कुसुमजोरी से ममता देवी, दक्षिणी बारने से तुलसी रजक, उत्तरी बारने से अनिता देवी, गौरीपुर से तारा देवी, चांदन से अनिल मंडल, बिरनिया से रंजीत पंडित, सिलजोरी से गुलटन रजक ने जीत हासिल किया।

----------------------

पंचायत विजेता उपविजेता

उत्तरी कसवा वसीला- इंद्रदेव यादव (1596) अब्बास अंसारी (1412)

दक्षिणी कसवा वसीला- गायत्री देवी (1523) उषा किरण (1489)

पश्चिमी कटसकरा- मरियम देवी (1081) सुनीता मुर्मू (789)

पूर्वी कटसकरा- अनिता देवी (1005) चमेली देवी (794)

असुढ़ा- मोना सिंह (1601) सेजुन निशा (1243)

बोड़ा सुईया- रूनिया देवी (1714) तेतरी देवी (1376)

धनुवसार- बिदु भारती (2018) अनीता देवी (1594)

बड़फेरा तेतरिया- बालकिशोर सोरेन (3285) राजेंद्र हेम्ब्रम (1070)

चंदवारी- गीता देवी (2295) रेखा देवी (1808)

कुसुमजोरी- ममता देवी (1780) अमृता देवी (1374)

उत्तरी वारने- अनीता देवी (1541) जम्हीर अंसारी (800)

दक्षिणी वारने- तुलसी रजक (1234) सोनी देवी (1071)

गौरीपुर- तारा देवी (2457) संगीता देवी (1015)

चांदन- अनिल कुमार (2714) छोटन मंडल (1465)

बिरनियां- रंजीत पंडित (1538) अनिल कुमार (1416)

सिलजोरी- गुलटन रजक (1561) कार्तिक दास (1417)

कोरिया- मालती देवी (1992) गोविद यादव (791)

chat bot
आपका साथी