वोट बरसाने को कटोरिया का हर बूथ तैयार, जवान व मतदान कर्मी ने संभाला मोर्चा

संवाद सूत्र कटोरिया (बांका) कटोरिया प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान तैयारियों को अंतिम रुप देने डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविद कुमार गुप्ता इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 10:22 PM (IST)
वोट बरसाने को कटोरिया का हर बूथ तैयार, जवान व मतदान कर्मी ने संभाला मोर्चा
वोट बरसाने को कटोरिया का हर बूथ तैयार, जवान व मतदान कर्मी ने संभाला मोर्चा

फोटो- 23 बीएएन 3, 4

- डीएम-एसपी ने गश्ती दंडाधिकारी को संबोधित कर बूथ के लिए किया रवाना

- सुबह सात से शाम तीन बजे तक ही होगा मतदान

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका) : कटोरिया प्रखंड के 15 पंचायतों में मतदान तैयारियों को अंतिम रुप देने डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविद कुमार गुप्ता इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की, इसके बाद बूथ के लिए रवाना होने से पहले सभी गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को संबोधित किया। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों तथा बीडीओ को सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। कहा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति सरकार एवं शासन की छवि को अपने किसी भी हरकत से धूमिल करने का प्रयास नहीं करें, इस पर कड़ाई से ध्यान रखें। उन्होंने कटोरिया प्रखंड में मतदान से संबंधित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पोलिग पार्टी के पहुंचने, मतदान समाप्ति के बाद तथा पोलिग पार्टी के ईवीएम प्राप्ति स्थल तक पहुंचने तक पाली वार नियंत्रण कक्ष को कार्यशील बनाकर रखेंगे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तथा पोलिग पार्टी एवं पीसीसीपी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस बल के साथ प्रभावी संबंध स्थापित करते हुए मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि सभी बूथों पर बिजली की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने बिना अनुमति के एक भी वाहन चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं करने, सार्वजनिक भोज का आयोजन करने तथा मतदान को प्रभावित करने वाले किसी भी कारकों के मिलने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस अवसर पर एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने भी सभी थानाध्यक्षों तथा एसडीपीओ को निर्देश दिया कि अंतर जिला सीमा पर सघन तलाशी अभियान, वाहन तलाशी एवं विधि व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है तथा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल दिए जाएंगे तथा मतदान को प्रभावित करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू होती है, इसीलिए मत के प्रयोग करने वाले व्यक्ति तथा उम्मीदवार के अधिकृत एजेंट के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र के आस-पास ना पहुंच पाए यह सुनिश्चित करें। अपर समाहर्ता ने सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि जबतक मतदान समाप्त नहीं होता है, कोई भी व्यक्ति अपने अपने क्षेत्र से नहीं हटेंगे। उन्होंने शाम तीन बजे के बाद प्रत्येक बूथ पर विशेष निगरानी करने की आवश्यकता जताई। बैठक में जिला स्तरीय सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीओ प्रीति, डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ सागर प्रसाद, सीडीपीओ वंदना दास सहित सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी