कटोरिया के 15 पंचायतों में 1549 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता

संवाद सूत्र कटोरिया (बांका) प्रखंड के 15 पंचायतों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। यहां विभिन्न पदों के लिए 1549 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जिला परिषद के दो पदों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव में डटे हुए हैं। मतदान कराने के लिए 15 सेक्टर एवं तीन जोन में बांटा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:50 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:50 PM (IST)
कटोरिया के 15 पंचायतों में 1549 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता
कटोरिया के 15 पंचायतों में 1549 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज करेंगे मतदाता

- 01. 16 लाख से अधिक वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

- 15 सेक्टरों व तीन जोन में प्रखंड को बांटे गए

- पीसीसीपी को ईवीएम एवं चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए किया रवाना

23 बीएनन 13,14

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका) : प्रखंड के 15 पंचायतों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। यहां विभिन्न पदों के लिए 1549 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा जिला परिषद के दो पदों के लिए 13 उम्मीदवार चुनाव में डटे हुए हैं। मतदान कराने के लिए 15 सेक्टर एवं तीन जोन में बांटा गया है।

प्रखंड के 208 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय से पीसीसीपी को ईवीएम एवं चुनाव सामग्री के साथ वाहन से विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। सभी संबंधित बूथों पर पहुंच गए हैं। चुनाव में एक लाख 16 हजार 657 मतदाताओं में पुरुष मतदाता 61 हजार 711 एवं महिला 54 हजार 946 मतदाता मतदान में शामिल होंगे। एक मतदान केंद्र पर छह चुनाव कर्मी को ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती दल को लगाया गया है। मतदान के दौरान झारखंड सीमा समेत प्रखंड के सभी सीमा पूरी तरह से सील रहेगी। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तुरंत बदला जाएगा।

----------

पद की संख्या एवं उम्मीदवार

मुखिया - 15 के लिए 102

वार्ड सदस्य - 225 के लिए 925

पंच - 225 के लिए 310

पंसस - 22 के लिए 139

सरपंच - 15 के लिए 65

जिला परिषद - 2 के लिए 13

----------

हेल्पलाइन नंबर

नियंत्रण कक्ष - 7764004921

बीडीओ - 9431818290

सीओ - 8544412440

कटोरिया थानाध्यक्ष - 9431822628

जयपुर थानाध्यक्ष - 6206193371

सुईया थानाध्यक्ष - 9304135180

chat bot
आपका साथी