बौंसी की 75 टेबल पर होगी मतगणना, शाम से पहले सभी परिणाम

बांका। बौंसी प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को शाम से पहले पूरी कर ली जाएगी। गिनती का काम सुबह आठ बजे पीबीएस कालेज में शुरु हो जाएगा। एक घंटे से पहले ही परिणाम आना शुरू हो जाएगा। नौ बजे तक अंगारु जबड़ा और बभनगामा पंचायत का परिणाम आ जाने की उम्मीद है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:51 PM (IST)
बौंसी की 75 टेबल पर होगी मतगणना, शाम से पहले सभी परिणाम
बौंसी की 75 टेबल पर होगी मतगणना, शाम से पहले सभी परिणाम

बांका। बौंसी प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को शाम से पहले पूरी कर ली जाएगी। गिनती का काम सुबह आठ बजे पीबीएस कालेज में शुरु हो जाएगा। एक घंटे से पहले ही परिणाम आना शुरू हो जाएगा। नौ बजे तक अंगारु जबड़ा और बभनगामा पंचायत का परिणाम आ जाने की उम्मीद है।

जबड़ा पंचायत में पूर्व विधायक के बेटे पप्पू यादव पर चुनाव से पहले गोलीबारी के कारण यह पंचायत काफी चर्चा में रहा है। इस पंचायत से पप्पू की पत्नी मुखिया का चुनाव लड़ रही है। इसी तरह बौंसी में नयागांव पंचायत के पहले मुखिया का सबको इंतजार है। बौंसी के नगर पंचायत बनने के बाद नयागांव नया पंचायत बना है। इसमें केवल आठ वार्ड को शामिल किया गया है। इसके अलावा कुड़रो पंचायत में ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के चाचा रविशंकर रवि के किस्मत का भी फैसला होना है। वे लगातार दो बार से मुखिया चुनाव जीत रहे हैं। पीबीएस कालेज में मतगणना को लेकर देर रात तक तैयारी पूरी की जा रही है। रेंडमाइजेसन ने मतगणना टेबल बना लिया गया है। बौंसी की मतगणना 75 टेबल पर होगी। मतों की गिनती का काम पूर्व की तरह पांच कक्ष में पूरा किया जाएगा। चार पद की गिनती इवीएम से होने के कारण इसका सभी रिजल्ट दो से तीन बजे तक आ जाएगा। पंच और सरपंच की गिनती एक अलग कक्ष में होगी। जिसकी गिनती भी शाम से पहले पूरी की जाएगी। मुखिया की गिनती के लिए कक्ष में 17 टेबल लगाया गया है। इसके अलावा अन्य कक्ष में 14-14 टेबल पर एक साथ गिनती होगी। पंच और सरपंच के लिए दो अतिरिक्त टेबल लगाया गया है। यहां दोनों की गिनती का काम एक ही साथ बैलेट पेपर के आधार पर होगी।

-----------------------

सुबह पांच बजे पहुंच जाएंगे मतदान कर्मी

बौंसी की मतगणना के लिए मतदान कर्मी को सुबह पांच बजे ही पीबीएस कालेज बुलाया गया है। छह बजे तक उन्हें टेबल आवंटित कर दिया जाएगा। सात बजे तक हर टेबल पर सुपरवाइजर, प्रेक्षक और सहायक मोर्चा संभाल लेंगे। हर कक्ष में केवल एक ही पद की गिनती के कारण कर्मियों को भी अधिक परेशानी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी