बौंसी में बारिश पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह, 65.62 प्रतिशत पड़े वोट

बांका। रिमझिम बारिश के बीच शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। प्रखंड के 14 पंचायतों के 202 मतदान केंद्रों पर 65.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें एक लाख 14 हजार वोटरों में 72 हजार 919 ने मतदान में भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक महिलाओं की भागीदारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:37 PM (IST)
बौंसी में बारिश पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह, 65.62 प्रतिशत पड़े वोट
बौंसी में बारिश पर भारी पड़ा मतदान का उत्साह, 65.62 प्रतिशत पड़े वोट

बांका। रिमझिम बारिश के बीच शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। प्रखंड के 14 पंचायतों के 202 मतदान केंद्रों पर 65.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें एक लाख 14 हजार वोटरों में 72 हजार 919 ने मतदान में भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक महिलाओं की भागीदारी रही।

यहां 37 हजार 528 महिला एवं 35 हजार 391 पुरुष वोटरों ने मतदान किया। पुरुष का 60.48 व महिलाओं का वोट प्रतिशत 71. 35 प्रतिशत रहा है। यानी बारिश पर मतदान का उत्साह भारी रहा। इधर, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर डीएम सुहर्ष भगत एवं एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने कई बूथों का जायजा लिया है। एसपी ने बताया कि अनावश्यक रूप से घूमने पर 43 लोगों को हिरासत में लिए गए, जबकि 122 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों में एक दर्जन चार पहिया वाहन शामिल हैं। ईवीएम में गड़बड़ी पर निर्धारित समय तीन बजे के बाद भी मतदाताओं की लंबी कतार रहने के कारण वोटरों को समय दिया गया। बारिश के कारण मतदाताओं ने छतरी एवं रेनकोट पहनकर कतार में खड़े होकर वोट दिए।

--------

कई बूथों पर ईवीएम में आई गड़बड़ी

डहुआ मतदान केंद्र 99 पर जिला परिषद और मुखिया के ईवीएम व कुड़रो पंचायत के मतदान केंद्र 87 पर दोपहर में पंसस के ईवीएम में खराबी आने से करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। अन्य पांच जगहों पर माक पोल में ईवीएम में गड़बड़ी आने पर बदला गया। मतदान की प्रक्रिया धीमी रहने से नया गांव में एवं डहुआ के आठ मतदान केंद्र पर मतदाताओं की काफी भीड़ लग गई थी।

---------

कल होगा 1364 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

चुनाव संपन्न के साथ ही जिला परिषद, मुखिया सहित विभिन्न 436 पदों के लिए 1364 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम एवं बैलेट बाक्स में बंद हो गया। मतगणना 22 एवं 23 अक्टूबर को बांका में जाएगी।

------------

बुजुर्ग एवं युवा वोटरों में उत्साह

बारिश के बाद भी युवा से लेकर बुजुर्गों तक में मतदान का उत्साह था। डहुआ मतदान केंद्र 96 पर पहली बार वोट देने आई युवा वोटर सफीना खातून ने बताया कि लंबी कतार के बावजूद भी वोट देखकर काफी खुश हूं। स्वच्छ जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। सरौनी मतदान केंद्र पर युवा वोटर काजल भारती ने बताया कि मतदान अवश्य करना चाहिए। इसमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। शोभा पाठक व दीपशिखा चौधरी ने बताया कि मतदान करने के बाद ही जलपान करेंगे। श्याम बाजार मतदान केंद्र पर युवा वोटर लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि युवाओं को स्वच्छ उम्मीदवार के प्रति मतदान करना चाहिए। बुजुर्ग वोटर गिरजा देवी (76) अपने पुत्र के साथ वोट देने मतदान केंद्र संख्या पर पहुंची थी। अंगारु जबड़ा पंचायत के गदाल प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर 102 वर्षीय बुजुर्ग वोटर झलिया देवी को अपने पुत्र गोद में लेकर मतदान कराया। सांझोतरी 141 मतदान केंद्र पर वनवासी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

-------------

आधी आबादी ने जमकर डाले वोट

प्रखंड के 14 पंचायत में हो रहे वोट में आधी आबादी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुबह से ही आधी आबादी महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा में मतदान प्रतिशत अधिक कर साबित कर दिया कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। सुबह से अंतिम दौर तक महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में मतदान प्रतिशत की बढ़त बनाए रखी। डहुआ एवं नयागांव के एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी। जिसमें काफी संख्या में बुजुर्ग महिला भी कतार में अपने वोट देने के के लिए इंतजार कर रही थी। मतदान के उत्साह के बीच लोगों में कोरोना का भय नहीं दिखा। किसी भी मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं दिखा। कुछ जगहों पर चुनाव कर्मी जरूर मास्क लगाए थे।

chat bot
आपका साथी