कटोरिया में कल से कटेगा चुनाव नामांकन का एनआर

बांका। कटोरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी की जा रही है। प्रखंड कार्यालय में बुधवार से एनआर कटाया जा सकेगा। एनआर काटने के लिए नए बीआरसी एवं मनरेगा भवन में छह काउंटर बनाया गया है। काउंटरों पर कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:17 PM (IST)
कटोरिया में कल से कटेगा चुनाव नामांकन का एनआर
कटोरिया में कल से कटेगा चुनाव नामांकन का एनआर

बांका। कटोरिया प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी की जा रही है। प्रखंड कार्यालय में बुधवार से एनआर कटाया जा सकेगा। एनआर काटने के लिए नए बीआरसी एवं मनरेगा भवन में छह काउंटर बनाया गया है। काउंटरों पर कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रेम प्रकाश ने एनआर रसीद से प्राप्त शुल्क को प्रतिदिन नजारत में जमा करने का निर्देश दिया है। लेखापाल सह सहायक अभिलाषा भारती, पवन कुमार पांडव, प्रेरित कुमार एवं प्रधानमंत्री आवास सहायक के लेखापाल अशफाक अहमद, लेखापाल प्रखंड कृषि कार्यालय के अजय कुमार निर्मल, प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल अजय कुमार को लगाया गया है। सामान्य वर्ग के मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य को एक हजार रुपया शुल्क और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 500 रुपया शुल्क जमा करना होगा। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के पंच व वार्ड सदस्य को 250 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 125 रुपया का शुल्क देना होगा। शुल्क के भुगतान के बाद एनआर रसीद दी जाएगी। उम्मीदवार को नामांकन के लिए एनआर रसीद की मूल प्रति, शपथ पत्र अनुसूची, अभ्यर्थी का बायोडाटा, मतपत्र पर अभ्यर्थी का हिदी व अंग्रेजी में नाम का नमूना, हिदी व अंग्रेजी में अभ्यर्थी का बायोडाटा, निर्वाचन अभिकर्ता का हस्ताक्षर का नमूना, निर्वाचन अभिकर्ता का बायोडाटा, आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र, पंचायत मतदाता सूची की प्रति अभ्यर्थी व प्रस्तावक के नाम व क्रमांक के साथ देना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी को सभी शपथ पत्र व एनेक्सर एनआर रसीद कटवाते समय दे दिया जाएगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग की विवाहित महिला उम्मीदवार को अपने मायके के संबंधित कार्यालय से निर्गत जाति प्रमाण पत्र देना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी